ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
गाले मैदान पर 16 साल बाद एकदिवसीय मैच का आयोजन
By Deshwani | Publish Date: 17/6/2017 6:39:09 PM
गाले मैदान पर 16 साल बाद एकदिवसीय मैच का आयोजन

 कोलंबो, (हि.स.)। श्रीलंका के गाले मैदान पर 16 साल बाद एकदिवसीय मैच का आयोजन होने जा रहा है। इस महीने के अंत में श्रीलंकाई दौरे पर आ रही जिम्बाब्वे की क्रिकेट टीम पांच एक दिवसीय क्रिकेट सीरीज के लिए आ रही है। श्रीलंका और जिम्बाब्वे की टीमें जब 30 जून को पहला वनडे खेलने के लिए गाले में उतरेंगी तो यह 2000 के बाद से यहां पहला वनडे मैच होगा। 

श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच दूसरा वनडे दो जुलाई को इसी मैदान पर होगा। जिम्बाब्वे का 2001-02 के बाद श्रीलंका के खिलाफ यह पहला द्विपक्षीय क्रिकेट दौरा होगा। गाले में कुल मिलाकर 7 अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच हुए हैं लेकिन यहां अंतिम वनडे 6 जुलाई 2000 को हुआ था जहां श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 37 रनों से शिकस्त दी थी। 
जिम्बाब्वे श्रीलंका दौरे में 5 वनडे मैचों की सीरीज के बाद एक मात्र टेस्ट मैच 14 से 18 जुलाई को कोलंबो में आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेलेगी। यहां पिछला टैस्ट 2013 में श्रीलंका तथा बंगलादेश के बीच हुआ था। इस मैच में स्टार स्पिनर रंगना हेरात ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 157 रन पर 12 विकेट लिये थे। श्रीलंका ने यह मैच सात विकेट से अपने नाम किया था। गौरतलब है कि जुलाई के अंत में भारतीय टीम के भी 3 टैस्ट मैचों के लिए श्रीलंका जाने की संभावना है। हालांकि अभी इस दौरे का कार्यक्रम तय नहीं है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS