ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
युवराज ने लारा को छोड़ा पीछे, पूरे किये कैरियर के 300 मैच
By Deshwani | Publish Date: 15/6/2017 6:58:17 PM
युवराज ने लारा को छोड़ा पीछे, पूरे किये कैरियर के 300 मैच

 नई दिल्ली, (हि.स.)। भारतीय टीम के बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह ने आईसीसी चैंपियंस ट्राफी के सेमीफाइनल में बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरते ही 300 अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर ली। इसके साथ ही युवराज ने वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा (299) को पीछे छोड़ दिया। 

वर्ष 2000 में चैंपियंस ट्राफी में ही अपने एकदिवसीय करियर की शुरुआत करने वाले युवराज अपना 300 वां मैच चैंपियंस ट्राफी में ही आज खेल रहे हैं। चैंपियंस ट्राफी को उस समय आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंट कहा जाता था। 17 वर्षों के अपने शानदार करियर में युवराज ने 299 मैचों में 8622 रन बनाए हैं जिसमें 14 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 111 विकेट लिए हैं और 93 कैच लपके हैं। 
एकदिवसीय में युवराज से आगे शान पोलक (303), अरविंद डी सिल्वा (308), सौरभ गांगुली (311), चामिंडा वास (322), स्टीव वॉ (325), जैक्स कैलिस ( 328), तिलकरत्ने दिलशान (330), मोहम्मद अजहरूद्दीन (334), राहुल द्रविड़ (344), मुथैया मुरलीधरन (350), वसीम अकरम (356), रिकी पोंटिंग (375), इंजमाम उल हक (378), शाहिद आफरीदी (398), कुमार संगकारा (404), सनत जयसूर्या (445), माहेला जयवर्धने (448) और सचिन तेंदुलकर (463) हैं। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS