ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे विराट कोहली
By Deshwani | Publish Date: 13/6/2017 5:51:40 PM
आईसीसी रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचे विराट कोहली

 नई दिल्ली, (हि.स.)। भारतीय कप्तान विराट कोहली एक बार फिर बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। विराट के 862 अंक हैं। विराट के बाद दूसरे स्थान पर 861 अंकों के साथ ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर और तीसरे पायदान पर 847 अंकों के साथ दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज एबी डिविलियर्स हैं। बता दें कि इस इस सूची में शीर्ष 10 बल्लेबाजों में 2 भारतीय हैं। विराट के अलावा शिखर धवन को भी शीर्ष-10 बल्लेबाजों की सूची में जगह मिली है। धवन 746 अंकों के साथ 10वें नंबर पर हैं।

बता दें कि विराट कोहली 182 वनडे मैचों में 27 बार नाबाद रहते हुए 90.75 की स्ट्राइक के साथ 7912 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 41 अर्धशतक समेत 27 शतक जड़े हैं। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 57 मैचों की 97 पारियों में कोहली 55.81 की स्ट्राइक के साथ 4497 रन बना चुके हैं। इस दौरान कोहली ने 16 शतक और 14 अर्धशतक जड़े। इस शानदार बल्लेबाज ने भारत की ओर से 48 टी20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 90 के सर्वाधिक स्कोर के साथ उन्होंने 1710 रन बनाए हैं।

वहीं, गेंदबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को पहला स्थान हासिल हुआ है। हेजलवुड आईसीसी रैंकिंग में पहली बार शीर्ष पर पहुंचे हैं। जबकि इमरान ताहिर उनसे एक पायदान नीचे हैं। हेजलवुड के 732 अंक हैं, वहीं ताहिर के 718 अंक हैं। भारत का कोई भी गेंदबाज शीर्ष 10 में स्थान बना पाने में असफल रहा है। 14वें नंबर पर 606 अंकों के साथ अक्षर पटेल हैं और 15वें नंबर पर 600 अंकों के साथ अमित मिश्रा काबिज हैं। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS