ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
सीएसी द्वारा कोच चुनने के बदले पारिश्रमिक मांगने की रिपोर्ट आधारहीन : बीसीसीआई
By Deshwani | Publish Date: 12/6/2017 12:17:15 PM
सीएसी द्वारा कोच चुनने के बदले पारिश्रमिक मांगने की रिपोर्ट आधारहीन : बीसीसीआई

 नई दिल्ली, (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) द्वारा भारतीय टीम के मुख्य कोच को चुनने के लिए उचित रूप से पारिश्रमिक चाहने संबंधी रिपोर्टों को ‘आधारहीन और दुर्भावनापूर्ण’ करार दिया है। बता दें कि मीडिया रिपोर्टों में दावा किया गया था कि सीएसी (जिसमें महान भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण शामिल हैं) चाहती है कि उन्हें राष्ट्रीय कोच को चुनने के लिये भुगतान किया जाए। क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी ने विज्ञप्ति में कहा, बीसीसीआई स्पष्ट करना चाहता है कि ऐसा कोई दावा नहीं किया गया है| अखबारों में आ रही ऐसी खबरें पूरी तरह से आधारहीन हैं| इनमें तथ्यों की कमी है। 

रिपोर्टों के अनुसार तीन पूर्व क्रिकेटरों ने जौहरी को सूचित किया कि वे ‘‘अपनी सेवायें मानद स्वरूप नहीं देना चाहते। बीसीसीआई ने कहा, इस लेख का विषय पूरी तरह से दुर्भावनापूर्ण है और भारतीय क्रिकेट के इन पूर्व महान खिलाडिय़ों के योगदान को कम करने और गलत रूप से पेश करने का प्रयास करना पूरी तरह से गलत और निराधार है। उन्होंने कहा, बीसीसीआई दोहराना चाहता है कि सीएसी की सिफारिशें और मार्गदर्शन भारतीय क्रिकेट की बेहतरी के लिए बहुमूल्य है और हम इस लेख को हटाने और इसमें उचित संशोधन करने का आग्रह करते हैं। 
गौरतलब है कि सीएसी का गठन दिवंगत बीसीसीआई अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने किया था। अनिल कुंबले का मुख्य कोच के तौर पर कार्यकाल चैम्पियंस ट्राफी के साथ ही खत्म हो जाएगा और बोर्ड ने पिछले महीने इस पद के लिये आवेदन मंगाए थे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS