ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली अकेले भारतीय
By Deshwani | Publish Date: 8/6/2017 1:30:46 PM
सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में कोहली अकेले भारतीय

 नई दिल्ली, (हि.स.)। फोर्ब्स 2017 की ‘दुनिया में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों’ की सूची में भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली 89वें नंबर पर हैं। उनकी कुल कमाई दो करोड़ 20 लाख डॉलर है, जिसमें 30 लाख डॉलर वेतन और पुरस्कार के अलावा एक करोड़ 90 लाख डालर विज्ञापन से कमाई है। कोहली 100 खिलाड़ियों की सूची में जगह बनाने वाले एकमात्र भारतीय हैं। इस सूची में फुटबाल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो शीर्ष पर हैं। 

कोहली की तारीफ करते हुए फोर्ब्स ने लिखा है कि इस सुपरस्टार की तुलना अच्छे कारणों से अभी से सर्वकालिक महान खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर से होने लगी है। इसमें कहा गया है कि कोहली लगातार बल्लेबाजी रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं और 2015 में उन्हें भारतीय राष्ट्रीय टीम का कप्तान बनाया गया, जिससे वह इस पद को हासिल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक बने।
मैगजीन के अनुसार, कोहली ने पिछले साल राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलते हुए वेतन और मैच फीस के तौर पर 10 लाख डॉलर कमाए और वह रायल चैलेंजर्स बेंगलूर से मिल रहे 23 लाख डॉलर के वेतन के कारण इंडियन प्रीमियर लीग में सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं। फोब्र्स ने कहा, उनकी कमाई का बड़ा हिस्सा हालांकि प्रायोजन करार से आता है।
सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोनाल्डो कुल नौ करोड़ 30 लाख डॉलर की कमाई के साथ शीर्ष पर हैं। अमेरिका के बास्केटबाल स्टार लिब्रोन जेम्स आठ करोड़ 62 लाख डॉलर के साथ दूसरे जबकि अर्जेन्टीना के फुटबॉल लियोनल मेस्सी आठ करोड़ डॉलर के साथ तीसरे स्थान पर हैं। टेनिस स्टार रोजर फेडरर छह करोड़ 40 लाख डॉलर की कमाई के साथ चौथे स्थान पर हैं।
हालांकि इस सूची से लिंग असमानता का भी पता चलता है क्योंकि शीर्ष 100 खिलाड़ियों की सूची में सिर्फ एक महिला को जगह मिली है। टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स दो करोड़ 70 लाख रुपये की कमाई के साथ इस सूची में 51वें स्थान पर है। इस सूची में 21 देशों के खिलाड़ियों को जगह मिली है लेकिन इसमें अमेरिकी दबदबा साफ तौर पर देखा जा सकता है। जिसके 63 खिलाड़ियों को इस सूची में शामिल किया गया है।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS