ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने वार्नर
By Deshwani | Publish Date: 6/6/2017 4:26:44 PM
सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बने वार्नर

लंदन, (हि.स.)। सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज चार हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। वार्नर ने यह उपलब्धि बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हासिल की। वार्नर ने अपने एकदिवसीय कॅरियर की 93वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम की। इस पारी में उन्होंने 44 गेंदों पर 40 रन बनाए। 
वार्नर ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डीन जोंस को पीछे छोड़ा। जिन्होंने 104वें मैच की 102वीं पारी में एकदिवसीय क्रिकेट में चार हजार रन का आंकड़ा पूरा किया था। वैसे इस उपलब्धि के मामले में वार्नर ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली है। ऑस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 95वें मैच की 93वीं पारी में तो विराट कोहली ने 96वें मैच की 93वीं पारी में यह उपलब्धि अपने नाम की थी।
एकदिवसीय में सबसे तेज चार हजार रन का आंकड़ा छूने का विश्व रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम है। अमला ने 84 मैच की 81 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी। गौरतलब है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का ग्रुप-ए का ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश मैच सोमवार को बारिश के कारण बिना किसी परिणाम के रद्द हो गया। जिससे दोनों टीमों का एक-एक अंक मिला।
विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का यह लगातार दूसरा मैच बारिश के कारण धूल गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में बारिश ने ऑस्ट्रेलिया को हार बचा लिया था, लेकिन इस बार बारिश ने ऑस्ट्रेलिया की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने बांग्लादेश को 44.3 ओवर में 182 रन पर ढेर करने के बाद 16 ओवर में एक विकेट पर 83 रन बना लिए थे कि बारिश आने के कारण खेल संभव नहीं हो पाया और मैच अंतत: बिना किसी परिणाम के समाप्त हो गया।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS