ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
खेल
बीसीसीआई ने नये कोच के लिए मंगावाए आवेदन, चैंपियंस ट्रॉफी पर पड़ सकता है असर
By Deshwani | Publish Date: 25/5/2017 4:31:38 PM
बीसीसीआई ने नये कोच के लिए मंगावाए आवेदन, चैंपियंस ट्रॉफी पर पड़ सकता है असर

नई दिल्ली, (हि.स.)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पद के लिए आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। बीसीसीआई सचिव अमिताभ चौधरी ने गुरुवार को इसकी घोषणा की। वर्तमान समय में भारतीय टीम के कोच अनिल कुंबले हैं जिनका कार्यकाल जून 2017 को खत्म हो जाएगा।
बोर्ड ने एक आधिकारिक प्रेस रिलीज के जरिए जुलाई महीने से हेड कोच के पद के लिए नये आवेदन की मांग की है। हालांकि, कुंबले इस आवेदन प्रक्रिया में सीधे तौर पर प्रवेश करेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अनिल कुंबले अपनी सेलेरी में इजाफा चाहते हैं। कुंबले को फिलहाल करीब 6.25 करोड़ रुपए सालाना मिलते हैं और वो इसमें 20 फीसदी बढ़ोत्तरी चाहते हैं। बोर्ड शायद इतने पैसे कोच को देना नहीं चाहती है इसलिए दबाव बनाने के लिए वो विकल्प तलाशने की बात भी साथ-साथ कर रही है। इसके अलावा अनिल कुंबले का टेस्ट, वनडे और टी-20 क्रिकेट खेलने वाले क्रिकेटर्स के लिए सीओए से अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट की मांग करना बीसीसीआई को पसंद नहीं आया।
गौरतलब है कि बुधवार को भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने इंग्लैड रवाना हुई है ऐसे में बीसीसीआई का ये फैसला टीम में के लिए संकट जरूर खड़ा तक सकता है। भारत चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच चार जून को पाकिस्तान के खिलाफ बर्मिंघम में खेलेगा। भारत का यह पहला मुकाबला अपनी चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
इससे पहले कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच के बारे में पूछे जाने पर कहा था कि लोगों के लिए ये मैच आम मैचों से थोड़ा रोमांचक होता है लेकिन हम सामान्य मैच की ही तरह इस मैच को भी जीतने के लिए खेलेगें। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में काप्तान विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, युवराज सिंह, दिनेश कार्तिक, महेन्द्र सिंह धोनी, केदारनाथ जाधव, हार्दिक पांड्या, आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमरा, मोहम्म शमी शामिल किए गए हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS