ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
पीएम फसल बीमा योजना में सरायकेला पीछे
By Deshwani | Publish Date: 7/7/2017 4:30:44 PM
पीएम फसल बीमा योजना में सरायकेला पीछे

सरायकेला, (हि.स.)। डीसी छवि रंजन ने कहा है कि फसल बीमा कराने में सरायकेला-खरसावां जिला काफी पीछे चल रहा है। आगामी 15 जुलाई तक विभाग हर हाल में निर्धारित लक्ष्य को पूरा करें। जिला आत्मा भवन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को लेकर आयोजित बैठक में डीसी निर्धारित लक्ष्य से काफी कम बीमा होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए कृषि विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत जिले के एक लाख पांच हजार किसानों का बीमा कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जबकि अब तक मात्र छह हजार किसानों का बीमा ही कराया जा सका है।

उन्होंने बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि किसानों को खरीफ फसल बीमा के लिए प्रति एकड़ 526 रुपये का प्रीमियम जमा करना होगा। फसल बर्बाद होने पर किसानों को प्रति एकड़ 26,999.88 रुपये बतौर मुआवजा प्रदान किया जायेगा। मौके पर डीसी ने आगामी 15 जुलाई तक लक्ष्य के अनुरुप बीमा नहीं कराने वाले संबंधित कर्मियों पर कार्रवाई किए जाने की बात कही। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी रामचन्द्र समेत सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, राजस्व कर्मचारी, पंचायत सेवक, एटीएम, बीटीएम, जनसेवक, कृषि मित्र और मत्स्य मित्र व पंचायत स्वंय सेवक उपस्थित थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS