ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
समस्तीपुर
डीएम ने की सात निश्चय योजना की समीक्षात्मक बैठक
By Deshwani | Publish Date: 6/1/2018 3:51:42 PM
डीएम ने की सात निश्चय योजना की समीक्षात्मक बैठक

दरभंगा (हि.स.) | जिलाधिकारी डॉ. चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में सरकार के सात निश्चय योजना की समीक्षात्मक बैठक उनके कार्यालय कक्ष में आहूत की गई। बैठक मेें सरकार के सात निश्चय योजनान्तर्गत घर-घर बिजली आदि योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षोपरान्त जानकारी दी गई कि जिला में एपीएल एवं बीपीएल के कुल 2 लाख 41 हजार घरों में विद्युत कनेक्शन दिया जाना था जिसमें से अभी तक कुल 88 हजार 642 घरों में विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करा दिया गया है।

जिला के 11 पंचायत में शत-प्रतिशत विद्युत कनेक्शन उपलब्ध करावा दिया गया है जिनमें अलीनगर प्रखण्ड का नरमा-नावानगर पंचायत, बहेड़ी प्रखण्ड का हरहच्चा पंचायत, बिरौल प्रखण्ड का भवानीपुर एवं डुमरी पंचायत, सदर प्रखण्ड का शिशो पश्चिम, हनुमाननगर प्रखण्ड का नैयाम-छतौना पंचायत, केवटी-रनवे प्रखण्ड का असराहा पंचायत, किरतपुर प्रखण्ड का कैशा जमालपुर पंचायत, कुशेश्वरस्थान प्रखण्ड का हरिनगर पंचायत, मनीगाछी प्रखण्ड का ब्रह्मपुर पंचायत, सिंहवाड़ा प्रखण्ड का बनौली पंचायत शामिल है।

पंचायतों में विद्युत कनेक्शन हेतु शिविर लगवाया जा रहा है। इन शिविरों में वैसे घरों के लोग जिनका विद्युत विपत्र के जमा नहीं करने के कारण घर का विद्युत कनेक्शन विच्छेद कर दिया गया है, इन शिविरों में जाकर विद्युत कनेक्शन विपत्र की राशि जमा करवा कर फिर से लाईन जुड़वाँ सकते हैं। जल्द ही जिले में अनधिकृत रूप से विद्युत का उपभोग करने वालों के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया जाएगा। इस क्रम में पकड़े जाने पर कड़ी कानूनी कारवाई की जाएगी। स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड, हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली-नाली योजना, शौचालय निर्माण के अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई।

समीक्षोपरान्त जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के सात निश्चय के अन्तर्गत आने वाली सारी योजनाएं सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता सूची शामिल है। अतएव इसमें अपेक्षित रूचि लेते हुए इन योजनाओं में तीव्रता लाने का निदेश दिया ताकि ससमय सारी योजनाएं पूर्ण की जा सकें।

 
इस बैठक में नगर आयुक्त नागेन्द्र कुमार सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी-सह-प्रभारी निदेशक डीआरडीए वशीम अहमद, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुधन कामती, प्रभारी आई.टी. प्रबंधक पूजा चौधरी व अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS