ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
गाजेश्वर नाथ में हजारों भक्तों ने किया जलार्पण
By Deshwani | Publish Date: 24/7/2017 6:50:58 PM
गाजेश्वर नाथ में हजारों भक्तों ने किया जलार्पण

साहेबगंज, (हि.स.)। बाबा गाजेश्वर नाथ धाम शिवगादी में तीसरी सोमवारी को लगभग 50 हजार कांवरिया एवं श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा-अर्चना किया गया । इस मौके पर तीसरी सोमवारी को शिवगादी में सुबह 4:00 बजे कपाट खुलते ही कांवरियों एवं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी तथा बोल बम के जयकारों के साथ पूरा शिवालय हर हर महादेव की आराधना में गूंज रहा था । हर तरफ केसरिया मय बोल बम भक्तों हाथों में गंगाजल लिए हुए बोल बम के जप करते हुए गुफा के अंदर जलाभिषेक करने के लिए प्रवेश कर रहे लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा था। इसके साथ ही पूरे शिवगादी के साथ-साथ मुख्य सीढी द्वार से भक्तों की भीड़ नीचे तक पहुंच चुकी थी। उसके साथ कांवरियों में जलाअर्पण करने के लिए काफी भक्ति भाव देखा जा रहा था।
शिवगादी प्रबंध समिति की ओर से कांवरियों की सेवा के लिए गर्म पानी के अलावा स्वास्थ्य जांच भी किया जा रहा था। स्वास्थ शिविर में लगभग 400 कांवरियों का मुफ्त इलाज किया गया। कई स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा उनका इलाज किया गया । वही बरहेट थाना प्रभारी मनोज कुमार की ओर से तीसरी सोमवारी पर महा प्रसाद खीर का वितरण भी कराया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर डीएसपी ललन प्रसाद ,थाना प्रभारी मनोज कुमार, अंचलाधिकारी संतोष बैठा के अलावा शिवगादी प्रबंध समिति के अध्यक्ष अंजीत भगत, अशोक साह ,गोपाल भगत, नंदलाल साह ,बबलूपांडे, ,चिन्मय ,अंकुर और कृष्णा पांडे सहित अनेक लोग काफी सहयोग मे लगे थे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS