ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
टैग से रिम्स करेगा बच्चे और मां की मॉनीटरिंग
By Deshwani | Publish Date: 1/5/2017 2:03:15 PM
टैग से रिम्स करेगा बच्चे और मां की मॉनीटरिंग

रांची। झारखंड राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में इन दिनों लगातार बच्चों की चोरी का मामला सामने आ रहा है। रिम्स के लेबर रूम से बीते छह महीने के अंदर दो बच्चों की चोरी हुई है। लेबर रूम से लगातार हो रहे बच्चों की चोरी के मामले को रिम्स प्रबंधन ने गंभीरता से लिया है। इन घटनाओं को रोकने के लिए रिम्स प्रबंधन डिलीवरी के लिए लेबर रूम में प्रसूता के लिए भर्ती होते ही पेसेंट को टैग (पहचान चिन्ह नंबर) लगायेगा। डिलीवरी होने के बाद बच्चे को उसकी मां से मिलता टैग (उसी नम्बर का) लगा दिया जाएगा। बताया जाता है कि मां को यह टैग हाथ में लगाया जाएगा, जबकि बच्चे के पैर में लगाया जाएगा। हलांकि प्रारंभिक तौर पर रिम्स प्रबंधन ने इसे पिछले सोमवार से ही शुरू कर दिया है। इस संबंध में रिम्स प्रबंधन का कहना है कि इससे चोरी की घटनाओं में कमी आएगी। 

लेबर रूम से वार्ड में शिफ्ट होने पर ही मां और बच्चे का टैग मिलान होगा। यह टैग तब तक लगा रहेगा, जब तक कि प्रसूता को अस्पताल से छुट्टी नहीं दे दी जाती। छुट्टी मिलने के साथ डिस्चार्ज पेपर पर यह लिखवाया जाएगा कि उन्होंने बच्चे को प्राप्त कर लिया है। रिम्स निदेशक डॉ. बी एल शेरवाल ने कहा कि लगातार हो रही चोरी के मामले को रोकने के लिए रिम्स प्रबंधन ने टैग सिस्टम शुरू किया है। इसके तहत मां और बच्चे को एक ही नंबर का टैग लगाया जाएगा। लेबर रूम से बाहर आने के लिए मां और बच्चे के टैग का मिलान किया जाएगा। इसके बाद ही उसे अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाएगा।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS