ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
तीन दिनों के पलामू दौरे पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय
By Deshwani | Publish Date: 28/4/2017 3:12:02 PM
तीन दिनों के पलामू दौरे पर खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय

रांची। खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय तीन दिनों के पलामू दौरे पर हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने चंदवा और लातेहार के लिए प्रस्थान किया। यह वह चंदवा में दामोदर नद का निरीक्षण करते हुए लातेहार में धान खरीद की समीक्षा करेंगे और प्रभारी मंत्री के नाते जिला योजना की बैठक करेंगे। इसके बाद स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे और शाम को पलामू टाइगर रिज़र्व का निरीक्षण कर रात में बेतला नेशनल पार्क में रुकेंगे। 

29 अप्रैल को वह सुबह नगर ऊंटारी के लिये प्रस्थान करेंगे जहां किसान पंचायत में किसानों से मिलेंगे। दोपहर में जिला मुख्यालय गढ़वा पर विभागीय कार्यों की और धान खरीद की समीक्षा करेंगे और रात में गढ़वा परियोजना में रुकेंगे। यात्रा के अंतिम दिन 30 अप्रैल को राय मेदिनीनगर मे विभागीय कार्यों की समीक्षा के अतिरिक्त धान खरीद में किसानो की शिकायतें सुनेंगे। 
गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की खरीद एजेंसियों द्वारा किसानों से धान खरीदने में सुस्ती बरतने और खरीदे गए धान के उठाव में चावल मिलों द्वारा सहयोग नहीं करने की शिकायतों को उन्होंने गंभीरता से लिया है और कहा है कि यदि इसमें सांठ-गांठ का प्रमाण मिलता है तो वह दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की अनुशंसा करेंगे और मामले को जांच के लिए निगरानी को सौंप देंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS