ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
रांची में बारातियों से भरी बस पलटी, सात की मौत, दर्जनों घायल
By Deshwani | Publish Date: 23/4/2017 8:30:13 PM
रांची में बारातियों से भरी बस पलटी, सात की मौत, दर्जनों घायल

रांची। देशवाणी न्यूज नेटवर्क

रांची के पिठौरिया थाना क्षेत्र में रविवार को बारातियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। वहीं, घायल 58 लोगों को रिम्स लाया गया। इनमें से आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से जख्मी हैं। मृतकों में चन्दन उरांव (15), राहुल टोप्पो (15), रोहन उरांव (13), सुदीप टोप्पो (16), बुधराम लोहरा (40), लाला टोप्पो (18) और मूसा टोप्पो (7) शामिल हैं। घायलों के अनुसार बस ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। रविवार को महादेव उरांव के बेटे भगत की शादी होने वाली थी। उसी की बारात के लिए लोग निकले थे। बस रांची के नगड़ी से पतरातू जा रही थी। बस में ज्यादातर युवक और बच्चे बैठे थे। एक तीखे मोड़ पर ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और यह हादसा हुआ। बस पलटने के बाद सड़क पर कुछ दूरी तक घिसटती चली गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन मंगवाकर बस को सीधा किया।पुलिस के अनुसार मृतकों में ज्यादातर वहीं लोग शामिल हैं, जो छत पर थे। बस में 100 से ज्यादा लोग सवार थे। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को रिम्स में भर्ती करवाया। -इधर, सीएम रघुवर दास ने बस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए और घायलों को 20 हजार रुपए देने की घोषणा की।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS