ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
रांची
लातेहार में नये प्रखंड ‘सरयू’ और पांच नए राजस्व अंचल के गठन को मंजूरी
By Deshwani | Publish Date: 8/2/2018 12:38:53 PM
लातेहार में नये प्रखंड ‘सरयू’ और पांच नए राजस्व अंचल के गठन को मंजूरी

रांची, (हि.स.)। झारखंड सरकार ने राज्य में एक नया प्रखंड और पांच नए राजस्व अंचल के गठन का फैसला किया है। लातेहार जिले में 'सरयू' एक नया प्रखंड बनेगा। इसमें गारु और बरवाडीह की एक-एक पंचायत को शामिल किया जाएगा। मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में बुधवार को लातेहार में हुई राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

धनबाद जिले के निरसा अंचल को विभक्त कर दो नए अंचलों, कलियासोल एवं एग्यारकुंड का गठन किया जाएगा। धनबाद सदर अंचल को विभक्त कर पुटकी अंचल का गठन करने एवं धनबाद सदर अंचल को पुनर्गठित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। पूर्वी सिंहभूम जिले के गुलमुरी-सह-जुगसलाई अंचल को बांटकर दो नये अंचलों जमशेदपुर तथा मानगो का गठन करने का निर्णय लिया गया है। इसके साथ ही बैठक में कुल 31 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

कैबिनेट की बैठक में नामकुम औद्योगिक क्षेत्र रांची में आईटी टावर की आधारभूत संरचना/भवन निर्माण की पुरानी राशि रुपये 9.5 करोड़ के विरुद्ध नई राशि 18.85 करोड़ की योजना की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। रामगढ़ जिला के गोला स्थित आईटीआई भवन में मिनी टूल रूम संचालन करने हेतु राशि 26 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई। 
झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा प्रकाशित संयुक्त असैनिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा (प्रारंभिक ) 2016 के परीक्षाफल में आवश्यक संशोधन को भी स्वीकृत दी गई। वित्तीय वर्ष 2017-18 में राज्य में सिंचाई कार्य एवं पेयजल के लिए दो हजार सोलर पम्प की आपूर्ति एवं अधिष्ठापन के लिए 51.45 करोड़ की प्रशासनिक मंजूरी मिली। वार्षिक विकास योजना के तहत 431,64 करोड़ की विमुक्ति स्वीकृति प्रदान की गई। 

झारखंड अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति प्रवेशिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना नियमावली-2018 के गठन की मंजूरी दी गई। गुमला जिला में घाघरा-सिसई 28.039 किलोमीटर पथ निर्माण के लिए 65,29,13,200 रुपये की स्वीकृति दी गई। जामताड़ा जिले में नारायणपुर-तरणी जरगुडी पथ एवं तरणी चिरुडीह-पाबैया 21.298 किलोमीटर लिक पथ के निर्माण हेतु 44,72,92,700 रुपये की स्वीकृति दी गई। 
रांची जिले में कटहल मोड़ से अरगोड़ा चौक तक 5.314 किलोमीटर पथ निर्माण हेतु 206,43,23,800 रुपये की स्वीकृति दी गई। गुमला जिले में कामडारा-बेड़ो 23.46 किलोमीटर पथ निर्माण के लिए 57,23,65,600 रुपये की स्वीकृति मिली। देवघर जिले में बाराटांड़ मोड़-करुआ-रांगामटिया-पालाजोरी 25.594 किलोमीटर के निर्माण हेतु 74,52,90,000 रुपये की स्वीकृति दी गई।

मेदिनीनगर जिले में कुटमू मोड़-उटारी-हुसैनाबाद सिवाना 19.620 किलोमीटर के पथ निर्माण के लिए 47,99,53,300 रुपये की स्वीकृति दी गई। लातेहार जिले में 20.625 किलोमीटर के पथ निर्माण हेतु 67,37,83,500 रुपये की स्वीकृति दी गई। लातेहार जिले में बारेसार-लाटू 17.540 किलोमीटर पथ निर्माण के लिए 51,97,31,000 रुपये की मंजूरी दी गई।

गढ़वा जिले में परासवार/रुद्र से तुरेर 29.250 किलोमीटर के पथ निर्माण हेतु 91,32,32,100 रुपये की स्वीकृति दी गई। जिले में ही खपरी महुआ से मदगाड़ी 13.30 किलोमीटर पथ निर्माण के लिए 38,91,43,000 रुपये की स्वीकृति दी गई।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS