ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा महिला आयोग
By Deshwani | Publish Date: 6/4/2017 6:24:40 PM
बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा महिला आयोग

रांची। महिलाओं को न्याय दिलाने में राज्य महिला आयोग को काफी दिक्क्त हो रही है। आयोग के समक्ष कई समस्याएं हैं। उपकरणों का अभाव है, जो हैं वे काम नहीं कर रहे हैं। इस कारण ऑनलाईन काम नहीं हो पा रहा है। इससे मामलों के निष्पादन में परेशानी हो रही है। आयोग की नवनियुक्त अध्यक्ष कल्याणी शरण ने गुरुवार को हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में कहा कि किसी मामले की जांच के सिलसिले में उन्हें दूर-दराज आना-जाना पड़ता है। लेकिन यहां की दोनों ऐंबेसडर कार खराब पड़ी हुयी है। इससे काफी परेशानी हो रही है। श्रीमती शरण ने कहा कि बतौर अध्यक्ष काम संभालने के बाद उन्हें पता चला कि आयोग कार्यालय में टेलिफोन, कंप्यूटर, काटरेज, फैक्स, प्रिंटर सहित टेबल-कुर्सी की भी कमी है। ये किसी भी कार्यालय की मूलभूत आवश्यकताएं हैं। उन्होंने कहा कि बगैर सुविधा के ही आयोग का कामकाज किया जा रहा है। 

आयोग से महिलाओं को काफी उम्मीद रहती है। रोजाना आठ से दस मामले यहां आते हैं। ऐसे में आयोग कार्यालय में काम करने की सुविधा नहीं रहेगी तब काम प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल लिट्टीपाड़ा उपचुनाव व अन्य कारणों से मुख्यमंत्री रघुवर दास काफी व्यस्त हैं। जल्द ही वे श्री दास से बात कर समस्याओं को दूर करने का आग्रह करेंगे ताकि आयोग का कामकाज सुचारु रुप से चलाया जा सके।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS