ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
पीएम मोदी साहेबगंज में करेंगे गंगा पुल का शिलान्यास
By Deshwani | Publish Date: 5/4/2017 4:45:13 PM
पीएम मोदी साहेबगंज में करेंगे गंगा पुल का शिलान्यास

रांची। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी झारखंड के एक दिन के दौरे पर छह अप्रैल को साहेबगंज आ रहे हैं। वह साहेबगंज में गंगा पुल परियोजना का शिलान्यास करेंगे। इस परियोजना के तहत करीब दो हजार करोड़ रुपये की लागत से साहेबगंज और मनिहारी के बीच गंगा नदी पर पुल और एप्रोच रोड का निर्माण होगा। पीएम इस परियोजना के साथ ही साहेबगंज में मल्टीमॉडल टर्मिनल (बंदरगाह) का शिलान्यास भी करेंगे। करीब 280 करोड़ रुपये की लागत से साहेबगंज में यह परियोजना शुरू होगी। विश्व बैंक की तकनीकी और वित्तीय सहायता से वाराणसी से साहेबगंज-हल्दिया परियोजना पर केन्द्रीय जहाजरानी मंत्रालय 5339 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है। वाराणसी से इस परियोजना के निर्माण की शुरुआत हो चुकी है। मोदी गुरुवार को साहेबगंज में इसकी शुरूआत करेंगे। तीसरे टर्मिनल का निर्माण पश्चिम बंगाल के हल्दिया में किया जायेगा। 

प्रधानमंत्री गंगा पुल और मल्टीमॉडल टर्मिनल के शिलान्यास के साथ ही गोविन्दपुर-साहेबगंज सड़क का उद्धाटन भी करेंगे। एशियाई विकास बैंक (एडीबी) संपोषित 1300 करोड़ रुपये की लागत से 311 किलोमीटर सड़क का निर्माण छह साल में हुआ है। साहेबगंज दौरे के क्रम में प्रधानमंत्री एक लाख सखी मंडल की महिलाओं को स्मार्ट फोन देने की योजना की भी शुरुआत करेंगे। इसके अलावा आदिम जनजाति (पहाड़िया) बटालियन के लिये नियुक्ति पत्र का वितरण व व्यवहार न्यायालय और सदर अस्पताल में रूफ-टॉप सोलर पावर प्लांट की स्थापना होगी। प्रधानमंत्री हेलीकॉप्टर से सीधे साहेबगंज के जैप वन ग्राउंड के पास बने हेलिपैड पहुंचेंगे। इसके पास में ही पुलिसलाइन में उनका कार्यक्रम होगा। 
गौरतलब है कि लिट्टीपाड़ा में नौ अप्रैल को होने वाले उपचुनाव के मद्दे नजर कांग्रेस और झामुमो ने चुनाव आयोग से पीएम का कार्यक्रम स्थगित करने की मांग की थी। लेकिन चुनाव आयोग ने इस मांग को खारिज कर दिया। पर कार्यक्रम को लेकर आयोग ने कुछ शर्तें भी लगायी हैं। आयोग ने शर्त रखी है कि पीएम के दौरे में उपचुनाव के मद्देनजर पाकुड़ जिले के लिये किसी योजना या कोई ऐसी घोषणा न की जाये जिससे मतदाता प्रभावित हो। गौरतलब है कि लिट्टीपाड़ा पाकुड़ जिले में पड़ता है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS