ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
रांची
पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड, नर्सरी से पांचवीं तक का क्लास सुबह 10 से
By Deshwani | Publish Date: 8/1/2018 6:53:06 PM
पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड, नर्सरी से पांचवीं तक का क्लास सुबह 10 से

रांची (हि.स.)। राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इसको देखते हुए रांची जिला प्रशासन ने पहले ही 6 से 8 जनवरी तक नर्सरी से पांचवी तक के क्लास को स्थगित कर दिया था । वहीं 09 जनवरी, मंगलवार से विद्यालयों में नर्सरी से पांचवीं तक का क्लास सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक करने का आदेश दिया गया है।

रांची वासियों के लिए राहत की बात यह है कि ठंड और शीतलहरी के बीच दिन में धूप खिलती है । मगर शाम होते ही तापमान गिराकर पांच डिग्री के पास पहुंच जाता है । ऐसे में लोग अलाव के सहारे ठंड से बचते नजर आते हैं । उधर ठंड का सबसे ज्यादा असर बच्चों और बूढ़ों को सहना पड़ रहा है। खासकर बच्चे इसका ज्यादा शिकार हो रहे हैं। कोल्ड डायरिया और न्यूमोनिया से पीड़ित बच्चे इन दिनों अस्पताल पहुंच रहे हैं। शिशु रोग विशेषज्ञों की माने तो इस मौसम में बच्चों को ठंड से बचाने के साथ-साथ ताजा गर्म खाना देना चाहिए।
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के पूर्वामुमान के अनुसार उत्तर की बर्फीली हवाएं सीधे झारखंड आ रही हैं । इसकी गति अधिक होने से ठंड में बढ़ोतरी दर्ज हुयी है । इन हवाओं का रूख अभी बना रहेगा । इससे रात के तापमान में और गिरावट आएगी और कड़ाके की ठंड बढ़ेगी । 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS