ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
स्कूल और कॉलेज के पास धड़ल्ले से बिक रहे नशीले पदार्थ
By Deshwani | Publish Date: 30/3/2017 5:48:30 PM
स्कूल और कॉलेज के पास धड़ल्ले से बिक रहे नशीले पदार्थ

प्रतीकात्मक फोटो

रांची, (हि.स.)। राजधानी रांची के विभिन्न स्कूल और कॉलेजों में तंबाकू और धूम्रपान के सेवन पर रोक नहीं लग पा रही है। सरकारी प्रयासों के बावजूद खुलेआम धूम्रपान और तंबाकू का सेवन कॉलेजों और स्कूलों के कैंपस के समीप धड़ल्ले से चल रहा है। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा कई बार इसके खिलाफ अभियान चलाया गया। इस दौरान कुछ दुकानों से जुर्माना भी वसूला गया, लेकिन स्थिति जस की तस अभी भी बनी हुई है। अगर जिला प्रशासन द्वारा ठोस कदम उठाया गया होता, तो कॉलेजों में धूम्रपान पर रोक लग जाती, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं की गई। 

शहर के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों के 200 गज की दूरी पर कई धुम्रपान से संबंधित दुकानें हैं, लेकिन इस ओर प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा है। स्कूल और कॉलेजों के सामने पान, तंबाकू की दुकानें खुली हुई हैं। इन्हें हटवाने के लिए प्राचार्य सहित जिला प्रशासन द्वारा कोई भी पहल नहीं की जा रहा है। वैसे तो शिक्षा विभाग ने शिक्षण संस्थानों में तंबाकू सेवन और उसके आसपास सिगरेट, गुटखा और तंबाकू की बिक्री पर रोक लगा दी है। लेकिन शहर में इस आदेश का अनुपालन नहीं हो रहा है। स्कूलों के गेट पर खुलेआम बिक रहा है। बताया जाता है कि शहर के तकरीबन हर स्कूल कॉलेज के गेट के आसपास पान, सिगरेट और गुटखा की दुकानें हैं। 

यह जानकारी अधिकारियों को भी है, लेकिन ठोस कदम नहीं उठाने के कारण यह धड़ल्ले से चल रहा है। हालांकि इस संबंध में उपायुक्त मनोज कुमार का कहना है कि प्रशासन द्वारा स्कूलों और कॉलेजों के बाहर तंबाकू बेचने वाले के खिलाफ समय-समय पर कार्रवाई की जाती है। बीते दिनों हुई बैठक में इस संबंध में आवश्यक कदम उठाने का अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है। इसका उल्लंघन करने वाले लोगों पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS