ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
रांची में बढ़ रहे हैं मलेरिया के मरीज
By Deshwani | Publish Date: 28/3/2017 4:27:52 PM
रांची में बढ़ रहे हैं मलेरिया के मरीज

प्रतीकात्मक फोटोः मलेरिया

रांची, (हि.स.)। मच्छरों के कहर से राजधानी रांची परेशान है। हाल यह है कि रोज केवल रिम्स में मलेरिया के पांच-छह मरीज भर्ती हो रहे हैं। वहीं घर-घर में सर्दी, जुकाम, सिर दर्द व दस्त उल्टी आदि के मरीज पाये जा रहे हैं। अचानक ठंड से सूरज की तपिश से लोगों का शरीर एडजस्ट नहीं कर पा रहा है जिसके कारण लोग बीमारी के शिकार हो रहे हैं। हालांकि गर्मी धीरे-धीरे जोर पकड़ रही हैं।

मार्च में ही मई का नजारा दिख रहा है। गर्मी में सूर्य अपनी किरणों से शरीर के द्रव तथा स्निग्ध अंश का शोषण करता है जिससे दुर्बलता, अनुत्साह, थकान, बेचैनी व उपद्रव उत्पन्न होते हैं। शहर के हर अस्पताल, निजी क्लीनिक और नर्सिंग होम्स में मरीजों की बढ़ती संख्या देखने को मिल रही है। रिम्स के मेडिसीन डिपार्टमेंट में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ संजय सिंह ने बताया कि मौसम में आये बदलाव के बाद केवल उनके पास रोज 55 से ज्यादा मरीज मौसमी बीमारियों के आ रहे हैं। एक सप्ताह पहले तक यह संख्या 40 के आसपास रहती थी।

इसके अलावा नाक से खून निकलने, गैस्ट्रोएंट्राइटिस और एलर्जी के मरीज आ रहे हैं। इस समय पॉलीनेशन का सीजन होने के कारण शरीर में दाना निकलने और अन्य एलर्जिक बीमारियों के मरीज भी आ रहे हैं। वहीं रानी चिल्ड्रेन अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ राजेश कुमार ने बताया कि बदलते मौसम से अस्पताल में वायरल फीवर और डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ी है। अस्पताल में प्रतिदिन 50 वायरल फीवर के और 25-30 डायरिया के शिकार बच्चे आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि बदलते मौसम में बच्चों को तेज धूप से बचायें और उनकी साफ-सफाई का खास ख्याल रखें। मच्छरों से बचें और मच्छरदानी लगाकर सोएं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS