ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
नैक टीम के निरीक्षण को लेकर शिक्षकों की छुट्टियां रद्द
By Deshwani | Publish Date: 18/3/2017 1:09:47 PM
नैक टीम के निरीक्षण को लेकर शिक्षकों की छुट्टियां रद्द

 रांची। रांची विश्वविद्यालय में निरीक्षण के लिए नैक की टीम मार्च के अंतिम सप्ताह में आ सकती हैं। इसे देखते हुए रांची विश्वविद्यालय ने मुख्यालय के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी है। अधिकारी शिक्षक व कर्मचारी बिना कुलपति के आदेश से मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। इस संबंध में रजिस्ट्रार ने अधिसूचना जारी कर दी है।

 बताया जाता है कि नैक की टीम मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में 25 मार्च के बाद आ सकती है। रांची विवि की ओर से जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि नैक की टीम द्वारा मार्च के अंतिम सप्ताह में मुख्यालय व स्नात्कोत्तर विभाग का निरीक्षण करने की सूचना के मद्देनजर आदेश जारी किया गया है। इसलिए सभी शिक्षकों और कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं। 
गौरतलब है कि रांची विवि मुख्यालय में नैक टीम से निरीक्षण कराना आवश्यक है। यूजीसी के अनुसार निरीक्षण नहीं होने व ग्रेडिंग नहीं मिलने की वजह से केंद्रीय अनुदान सहित वेतन राशि का भुगतान एक अप्रैल से रोक दिया जाएगा। रांची विवि में नैक के निरीक्षण के लिए तैयारी चल रही है। मुख्यालय सहित सभी पीजी विभाग लाइब्रेरी हॉल के रंग रोगन का काम किया जा रहा है। इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय के पीआरओ प्रकाश कुमार झा ने बताया कि नैक की टीम मार्च के अंतिम सप्ताह में आ सकती है। इसे लेकर विश्वविद्यालय प्रबंधन तैयारी कर रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS