ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
इच्छिता हत्याकांड की हो सीबीआई जांच : बाबूलाल मरांडी
By Deshwani | Publish Date: 14/3/2017 5:57:39 PM
इच्छिता हत्याकांड की हो सीबीआई जांच : बाबूलाल मरांडी

 रांची। झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने गोल कोचिंग इंस्टीट्यूट की छात्रा इच्छिता सिंह हत्या कांड की सीबीआई जांच की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा है कि दो मार्च को रांची स्थित गोल कोचिंग इंस्टीट्यूट में कोचिंग कर रही छात्रा इच्छिता सिंह की संदेहास्पद मौत हो गई। इच्छिता सिंह रांची में रहकर मेडिकल की तैयारी कर रही थी।

 इंस्टीट्यूट के संचालक प्रिंस के साथ वह हॉस्टल में रह रही थी। दो मार्च को रात्रि लगभग नौ बजे इच्छिता सिंह को संदिग्ध अवस्था में मृत पाया गया। मृत छात्रा को छात्रावास संचालक द्वारा परिवार और पुलिस को बिना सूचना दिए रिम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके पिता को इसमें साजिश का अंदेशा है। छात्रावास में घटना के समय महिला वार्डेन का मौजूद नहीं रहना, पुलिस का घटना स्थल पर 14 घण्टे देरी से पहुँचना, दायीं ओर गर्दन में कटने का निशान होना ऐसे कई सबूत हैं, जो इस शंका को बल देता है। कई स्थानीय अखबारों में प्रमुखता से यह समाचार प्रकाशित भी हुआ है जो आपके द्रष्टव्य संलग्न है।
 मृतका के पिता द्वारा इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के लिए पुलिस एवं वरीय अधिकारियों से गुहार लगाने के बावजूद कोई अपेक्षित कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद वह नौ मार्च को मुख्यमंत्री रघुवर दास से मिलने गए, लेकिन मुख्यमंत्री ने इनके साथ दुर्व्यवहार कर इन्हें भगा दिया। इस वजह से मृतका के पिता को मानसिक तकलीफ हुई है और अपनी पुत्री की संदेहास्पद मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की है, ताकि इस रहस्यमय मौत का पर्दाफाश हो सके एवं दोषी व्यक्तियों पर कानूनी कार्रवाई यथाशीघ्र हो सके।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS