ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
गलत नीतियों के कारण किसानों का शोषिण : आनंद
By Deshwani | Publish Date: 28/8/2017 8:10:23 PM
गलत नीतियों के कारण किसानों का शोषिण : आनंद

रांची, (हि.स.)। झारखंड किसान संघ के अध्यक्ष आनंद कोठारी ने कहा कि कृषि विभाग की गलत नीतियों के कारण कृषकों का शोषण हो रहा है। वर्षों से बसे बसाये दुकानदारों को उजाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इस कारण खुदरा खाद विक्रेता उंचे दर पर खाद बेचने को विवश हैं। खुदरा खाद विक्रेता एमआरपी से अधिक दर पर खाद खरीद रहे हैं। आनंद कोठारी सोमवार को संघ की हुई बैठक में बोल रहे थे। बैठक में कई विषयों पर चर्चा की गई और आगे के आंदोलन के रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया गया। 

उन्होंने कहा कि सरकारी दुकानों में लैम्स द्वारा 295 का यूरिया 350, 1100 को डीएपी को 1200 में बेचा जा रहा है। सरकारी दुकानदार किसानों को लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को मनचाहा बीज, कीटनाशक, खाद नहीं मिल पा रहा है। कृषि विभाग द्वारा समय पर लाइसेंस का नवीकरण नहीं किया जाता है, विक्रेताओं को परेशान किया जाता है। उन्होंने कहा कि कृषि विभाग द्वारा नया लाइसेंस नहीं बनाया जा रहा है। अगर इस दिशा में सरकार की ओर से जल्द पहल नहीं की गयी, तो झारखंड किसान संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS