ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
झारखंड
रांची में बनेगा मेडिको सिटी : चन्द्रवंशी
By Deshwani | Publish Date: 3/7/2017 6:02:15 PM
रांची में बनेगा मेडिको सिटी : चन्द्रवंशी

रांची,  (हि.स.)। राज्य में डाक्टरों की कमी न हो, इसके लिए सरकार ने पहले चरण में तीन नए मेडिकल कॉलेज को खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पलामू, हजारीबाग और दुमका में मेडिकल कॉलेज के भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। यह निर्माण कार्य जनवरी 2019 तक पूर्ण हो जायेगा। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत राज्य के सभी लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में गरीबी रेखा से नीचे रह रहे लोग इस बीमा योजना का लाभ उठा रहे हैं। इसके साथ ही एपीएल के लाभुक भी इस योजना के अंतर्गत अपना प्रीमियम का भुगतान कर लाभ उठा सकते हैं। झारखंड सरकार राज्य में चिकित्सा सेवा को बेहतर करने के लिए रांची के इटकी में मेडिको सिटी बनाने पर विचार कर रही है। ये बातें सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र चन्द्रवंशी ने सूचना भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कही।
चन्द्रवंशी ने बताया कि राज्य के सुदूर क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा को बेहतर करने के लिए सरकार कृतसंकल्पित है और इसके लिए सरकार कई योजनाओं के माध्यम से काम कर रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत सेकेंडरी स्वास्थ्य बीमा सेवा के लिए 50,000 रुपये एवं वरिष्ठ नागरिकों को अतिरिक्त लाभ के रूप में 30,000 रुपये दुर्घटना से मृत्यु या पूर्ण विकलांगता पर 20,0000 रुपये और आंशिक विकलांगता पर 10,0000 रुपये की राशि दी जा रही है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए वित्तीय वर्ष 2017-18 में 200 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
चन्द्रवंशी ने कहा कि विभाग रांची के इटकी में पीपीपी मोड पर मेडिको सिटी विकसित करने वाली है। जहां स्वास्थ्य से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। यह योजना कुल 91.820 करोड़ रुपये की होगी जो 66.18 एकड़ भूमि पर तैयार किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी ने संवाददाताओं को बताया कि राज्य में 108 एम्बुलेंस सेवा अगस्त माह से शुरू कर दी जायेगी। इसके लिए विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। उन्होंने बताया कि दिसम्बर 2017 तक राज्य में कुल 329 एम्बुलेंस तैयार कर लिया जायेगा। जिसमें से 40 एडवांस एम्बुलेंस होगी और शेष सामान्य होगी। विभाग ने 108 एम्बुलेंस सेवा के लिए कॉल सेंटर भी तैयार कर लिया है।
त्रिपाठी ने बताया कि विभाग ने रांची में निर्माणाधीन 500 बेड वाले सदर अस्पताल को जुलाई माह में शुरू कर दिया जायेगा। पहले चरण में 200 बेड वार्ड भवन में शुरू किया जायेगा और शेष 300 बेड को अगामी दो वर्षों में सक्रिय किया जायेगा। उन्होंने कहा कि खरसावां में 500 बेड का अस्पताल निर्माणाधीन है जो दिसंबर तक पूरा हो जायेगा। त्रिपाठी ने बताया कि राज्य में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने करने के लिए विभाग ने 817 विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति की अधियाचना झारखंड लोक सेवा आयोग को भेज दी है। वहीं रिम्स में 71 चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है। राज्य के मलेरिया ग्रसित क्षेत्रों में लगभग 19 लाख मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया जा रहा है। राज्य के चार जिलों गोड्डा, पाकुड़, साहेबगंज और दुमका में शत प्रतिशत कालाजार उन्मूलन का कार्यक्रम चल रहा है। मौके पर निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य सुमन्त मिश्रा व अन्य अधिकारी मौजूद थे।
 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS