ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
चारा घोटाला मामले में लालू और जगन्नाथ ने लगाई हाजिरी
By Deshwani | Publish Date: 22/6/2017 4:50:25 PM
चारा घोटाला मामले में लालू और जगन्नाथ ने लगाई हाजिरी

रांची,  (हि.स.)। चारा घोटाले से जुड़े तीन अलग-अलग मामलों में गुरुवार को आरोपी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव कोट में हाजिर हुए। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में चारा घोटाला आरसी 64 ए/96 मामले में लालू प्रसाद यादव हाजिर हुए। बचाव पक्ष की ओर से अदालत को 36 गवाह का लिस्ट दिया गया। जबकि इसी मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर जगन्नाथ मिश्रा का 313 के तहत बयान दर्ज किया गया। अदालत ने मामले में सुनवाई की अगली तिथि 29-30 जून निर्धारित की है। यह मामला देवघर कोषागार से 90 लाख की सरकारी राशि की अवैध निकासी से जुड़ा है।
चारा घोटाला के एक अन्य मामले आरसी 38ए/96 मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत में लालू प्रसाद यादव ने हाजिरी लगाई। मामले में अदालत ने सुनवाई की अगली तिथि 30 जून और एक जुलाई निर्धारित की है। यह मामला दुमका कोषागार से 3.13 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़ा है। जबकि चारा घोटाला के आरसी 47ए/96 मामले में सीबीआई के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत में लालू प्रसाद यादव हाजिर हुए। यह मामला डोरंडा कोषागार से 139. 33 करोड़ रुपए की अवैध निकासी से जुड़ा है।
इधर, लालू यादव की अदालत में पहुंचने के दौरान कोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी लोग लालू को देखने के लिए बेताब नजर आ रहे थे लालू के साथ पूर्व विधायक अन्नपूर्णा देवी राजद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम सागर राणा पूर्व विधायक संजय सिंह यादव संजय यादव रामचंद्र सिंह के अलावा राजद के कई नेता कार्यकर्ता अदालत परिसर में उपस्थित थे।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS