ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
सदियों पुरानी है योग की परंपरा : रघुवर
By Deshwani | Publish Date: 21/6/2017 5:09:58 PM
सदियों पुरानी है योग की परंपरा : रघुवर

रांची,  (हि.स.)। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि योग की परंपरा सदियों पुरानी है। योग आनंदमय जीवन जीने की कला है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने योग के माध्यम से स्वस्थ एवं तनावमुक्त जीवन जीने का सन्देश पूरी दुनिया को दिया है। योगाभ्यास से स्नायुतंत्र, पाचनतंत्र, एवं श्वसनतंत्र दुरुस्त रहता है। विश्व योग दिवस पर बुधवार को मोरहाबादी मैदान में मुख्यमंत्री रघुवर दास के साथ करीब 10 हजार लोगों ने योगाभ्यास किया। पतंजलि के प्रशिक्षक संजय कुमार, आर्ट ऑफ लिविंग के पीएन सिंह और स्वामी मुक्त रथ ने लोगों को योग के विभिन्न आसन बताए। कार्यक्रम में 3700 स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि योग के माध्यम से भारत पूरे विश्व में भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति की पहचान दिलाने एवं विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। आप सभी भी नियमित योगाभ्यास कर पूरे विश्व को सुख, समृद्धि एवं शांति के पथ पर ले चलें। इस अवसर पर मंत्री सीपी सिंह, चंद्र प्रकाश चौधरी, सांसद राम टहल चौधरी सहित अन्य लोग उपस्थित थे। इनके अलावा सीआरपीएफ जिला पुलिस के 1500 जवान, एनसीसी के 1000 कैडेट्स, एक हजार सहिया और एएनएम, पतंजलि के एक हजार सदस्यों समेत कई लोग शामिल हुए। इस मौके पर 1500 स्कूली बच्चों को कैप और टी-शर्ट दी गई। कार्यक्रम के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा की जिम्मेवारी आठ मजिस्ट्रेट समेत कई पुलिस अफसर व सुरक्षाकर्मियों को दी गई थी।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS