ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
रांची
15 जून से पूरी तरह बंद कर दी जाएगी पू.म.रे. की धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन
By Deshwani | Publish Date: 14/6/2017 5:37:02 PM
15 जून से पूरी तरह बंद कर दी जाएगी पू.म.रे. की धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन

रांची, (हि.स.)। पूर्व मध्य रेलवे (पू.म.रे) में धनबाद रेल मंडल के अधीनस्थ धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन को पीएमओ के आदेश के बाद गुरुवार यानी 15 जून से पूरी तरह बंद कर दिया जायेगा । यह रेल मार्ग अब इतिहास के पन्नों में दफन हो जायेगा। रेल लाइन की शिफ्टिंग के प्रस्ताव के मुताबिक यह धनबाद-गोमो रेल लाइन के समानांतर चलेगी । राइट्स की फिजिबिलिटी रिपोर्ट के मुताबिक नई रेल लाइन की शुरुआत धनबाद रेलवे स्टेशन के पांच-छह नंबर प्लेटफार्म से ही होगी । नया बाजार से आगे बढ़ने के बाद रेलवे के मैदान होते हुए रेल लाइन बिछाई जाएगी। इसके बाद यह वर्तमान धनबाद-गोमो रेल लाइन के समानांतर चलेगी ।

आग प्रभावित डीसी लाइन की शिफ्टिंग के बाद धनबाद-गोमो रेल लाइन से समानांतर बनाया जाएगा। मतारी तक धनबाद-गोमो रेल लाइन (ग्रैंड कॉर्ड) के समानान्तर चलने के बाद प्रस्तावित रेल लाइन मतारी से बाई ओर मुड़ जाएगी और ग्रैंड कॉर्ड को छोड़ कर महुदा-गोमो सेक्शन (साउथ इस्टर्न रेलवे) के खरियो हॉल्ट होते हुए तेलो तक जाएगी।
 
मतारी से तेलो के बीच नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। इस छह किलोमीटर के पैच से होकर पहले कभी भी रेल लाइन नहीं गुजरी है। प्रस्तावित रेल लाइन से इस क्षेत्र की आबादी को ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
धनबाद-चंद्रपुरा (डीसी) रेल लाइन को शिफ्ट करने से धनबाद से चंद्रपुरा की दूरी बढ़ जाएगी । शिफ्टिंग के लिए जो रूट तय किया गया है, उसके मुताबित धनबाद से चंद्रपुरा जाने के लिए 43 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। वर्तमान रेल लाइन से चंद्रपुरा जाने के लिए 34.12 किलोमीटर दूरी तय करनी पड़ती है।
 
राइट्स की ओर से तैयार प्रस्ताव में रेल रूट को कोल बियरिंग क्षेत्र से बाहर रखा गया है। प्रस्ताव में इस बात पर विशेष ध्यान दिया गया है कि कोयला या कोयले की आग से प्रभावित क्षेत्र से होकर प्रस्तावित रेल ट्रैक नहीं गुजरे। राइट्स ने अपनी रिपोर्ट में आगामी 30 वर्षों की जरूरतों को ध्यान में रखा है।
पूर्व मध्य रेल (पू.म.रे) के धनबाद-चंद्रपुरा रेल खंड के संरक्षा पर खनन संरक्षा महानिदेशक की अध्यक्ष, एचपीसीसी एवं सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार को प्रस्तुत की गई रिपोर्ट के आधार पर रेल मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि 15 जून से धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड पर सभी प्रकार की सवारी एवं मालगाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया जाएगा । 
 
उपरोक्त के आधार पर रेल मंत्रालय द्वारा निर्णय लिया गया है कि दिनांक 15.06.2017 से वर्तमान में धनबाद-चंद्रपुरा रेलखंड में चलायी जा रही मेल/एक्सप्रेस एवं पैंसेजर ट्रेनों में से कुछ को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा तथा कुछ ट्रेनों के परिचालन को उक्त तिथि से अगली सूचना तक के लिए रद्द किया जाएगा । पूर्व मध्य रेल के धनबाद, दानापुर, सोनपुर एवं समस्तीपुर मंडलों से गुजरने/खुलने वाली कुछ ट्रेनें भी प्रभावित होंगी । 
इस क्रम में सात जोड़ी एक्सप्रेस ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन एवं 13 जोड़ी एक्सप्रेस तथा 06 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन रद्द किया जा रहा है । 
12019/20 हावड़ा-रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन वाया धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा किया जाएगा ,15027/28 गोरखपुर-हटिया-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस का परिचालन वाया धनबाद- गोमो-चंद्रपुरा किया जाएगा , 13351/52 धनबाद-एलेप्पी-धनबाद एक्सप्रेस का परिचालन वाया धनबाद-गोमो-चंद्रपुरा किया जाएगा, 11448/47 हावड़ा-जबलपुर-हावड़ा शक्तिपुंज एक्सप्रेस का परिचालन वाया धनबाद- गोमो-चंद्रपुरा किया जाएगा, 18622/21 पटना-हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का परिचालन वाया चितरंजन-आसनसोल-जयचंडीपहाड़-भोजुडीहा-तेलघरिया-बोकारो किया जाएगा,18620/19 दुमका-रांची-दुमका इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन वाया चितरंजन-आसनसोल-जयचंडीपहाड़-भोजुडीहा-तेलघरिया-बोकारो किया जाएगा, वहीं, 13304/03 धनबाद-रांची-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस का परिचालन वाया आसनसोल- जयचंडीपहाड़-भोजुडीहा-तेलघरिया-बोकारो किया जाएगा।
 
रद्द की गई एक्सप्रेस ट्रेनें:
13403/04 रांची-भागलपुर-रांची वनांचल एक्स्प्रेस,18605/06 रांची-जयनगर-रांची एक्सप्रेस,18627/28 रांची-हावड़ा-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस,12831/32 धनबाद-भुवनेश्वर -धनबाद गरीब रथ एक्सप्रेस, 18603/04 रांची-भागलपुर-रांची एक्सप्रेस,15661/62 रांची-कामाख्या-रांची एक्सप्रेस,17007/08 दरभंगा-सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस, 17005/06 हैदराबाद-रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस,18629/30 रांची-न्यू जलपाईगुड़ी-रांची एक्सप्रेस,13025/26 भोपाल-हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस, 19413/14 कोलकाता-अहमदाबद-कोलकाता एक्सप्रेस । 19607/08 कोलकाता-अजमेर-कोलकाता एक्सप्रेस, 13425/26 सूरत-मालदा- सूरत एक्सप्रेस प्रमुख हैं ।
 
रद्द की गई पैसेंजर ट्रेनें
53341/42 मुरी-धनबाद पैसेंजर ट्रेन, 68079/80 चंद्रपुरा-भोजुडीह पैंसेजर ट्रेन, 58013/14 बोकारो-चंद्रपुरा-हावड़ा पैसेंजर ट्रेन , 53339/40 चंद्रपुरा-धनबाद-चन्द्रपुरा पैसेंजर ट्रेन , 53335/36 रांची-धनबाद-रांची पैसेंजर ट्रेन ,68019/20 झारग्राम-धनबाद-झारग्राम पैसेंजर ट्रेन हैं ।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS