ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
दूसरी गाड़ी पर देना होगा ज्यादा टैक्स : मुख्यमंत्री
By Deshwani | Publish Date: 5/6/2017 5:12:03 PM
दूसरी गाड़ी पर देना होगा ज्यादा टैक्स : मुख्यमंत्री

रांची, (हि.स.)। झारखंड में अब एक से अधिक गाड़ियां रखने वाले लोगों को दूसरी गाड़ी के लिए ज्यादा टैक्स देना होगा। सरकार इसके लिए जल्द ही नियम बनायेगी। राज्य में बदल रहे पर्यावरण के लिए एसी गाड़ियां भी जिम्मेवार हैं। सरकार जल्द ही हर विभाग में पर्यावरण संरक्षण के लिए टास्क फोर्स बनायेगी ताकि किसी भी योजना व परियोजना को धरातल पर उतारने से पहले यह सुनिश्चित कर लिया जाये कि इससे पर्यावरण को ज्यादा नुकसान तो नहीं हो रहा। यह बातें मुख्यमंत्री रघुवर दास ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा आयोजित कनेक्टिंग पीपुल टू नेचर कार्यक्रम में कहीं। 
दास ने कहा कि झारखंड के लोग वर्षों से यहां के जल जंगल के संरक्षण का काम कर रहे हैं, लेकिन बदलते वक्त के साथ विकसित समाज के लिए हमने पर्यावरण संतुलन को बिगाड़ दिया है। उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रत्येक विभाग जल प्रबंधन, भू-जलस्तर की दिशा में काम कर रहा है। दास ने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ी को हरा-भरा और संसाधन युक्त झारखंड दें। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सोलर एनर्जी को ज्यादा बढ़ावा दें और अपने घरों में भी सोलर एनर्जी प्लेट लगायें। एलईडी बल्ब और ट्यूबलाइट का उपयोग करने से बिजली की ज्यादा बचत की जा सकती है। 
दास ने कहा कि सरकार ने पर्यावरण संरक्षण के लिए कई एक्ट बनाये हैं। लेकिन अब एक्ट के साथ एक्शन की भी जरूरत है। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पर्यावरण संरक्षण स्मारिका का विमोचन भी किया साथ ही पर्यावरण दिवस के अवसर पर राज्य के जिलों में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह ने कहा कि जलवायु, पर्यावरण के प्रति पूरा विश्व चिंतित है। झारखंड सरकार काफी पहले से पर्यावरण संरक्षण के लिए काम कर रही है। सरकार 1000 मेगावाट बिजली सोलर एनर्जी से तैयार कर रही है, पिछले 17 वर्षों में राज्य में 24 करोड़ पेड़ लगाये गये हैं, इस वर्ष 2 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य है। साथ ही प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लोगों के बीच एलपीजी गैस का वितरण किया गया है जिसके उपयोग से 10-15 प्रतिशत कार्बन उत्सर्जन को रोका जा रहा है। कार्यक्रम में प्रधान मुख्य वन संरक्षक आर आर हेम्ब्रम, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष एके पांडेय, झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के सदस्य सचिव संजय कुमार सुमन सहित अन्य विभागीय अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे।
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS