ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
झारखंड
रिम्स में जल्द शुरू होगा ट्रॉमा सेंटर
By Deshwani | Publish Date: 26/5/2017 11:34:28 AM
रिम्स में जल्द शुरू होगा ट्रॉमा सेंटर

रांची,  (हि.स.)। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में मरीजों को बेहतर सेवा देने के लिए राज्य सरकार और रिम्स प्रबंधन गंभीर नजर आ रहा है। इसी के तहत नई-नई योजनाओं की शुरुआत की जा रही है, ताकि मरीजों को बेहतर लाभ मिल सके। इसी क्रम में रिम्स का ट्रॉमा सेंटर एम्स की तर्ज पर तैयार किया जा रहा है। इसकी आधारभूत संरचनाओं से लेकर अंतरिक सुविधाएं एम्स की तरह होगी।
रिम्स के ट्रॉमा सेंटर का भवन 64 करोड़ों रुपये की लागत से तैयार किया जा रहा है। निर्माण का जिम्मा मेसर्स आरवाल को दिया गया है। बताया जाता है कि निर्माण कार्य अगस्त 2015 से शुरू हुआ है, जिसे दो साल में पूरा करना था, लेकिन आधारभूत संरचना में परिवर्तन करने के कारण फिलहाल काम पूरा नहीं हो पाया है। वर्तमान में रिम्स के मुख्य अस्पताल से जोड़ने के लिए फुटब्रिज का निर्माण किया जा रहा है।
सूत्रों की माने तो अगले आठ माह में ट्रॉमा सेंटर तैयार हो जाएगा। ट्रॉमा सेंटर होने से दुर्घटना में घायल किसी मरीज को सीधे ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया जाएगा। जहां ट्रॉमा टीम मरीज का इलाज करेगी। टीम में हर विभाग के सीनियर डॉक्टर शामिल होंगे। इन डॉक्टरों को एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर मदद करेंगे। बतातें चलें कि रिम्स का ट्रॉमा सेंटर 50 बेड का होगा। जिसमें मरीज को हर तरह की सेवाएं मिलेंगी। यहां ऑपरेशन थिएटर से लेकर एक्सरे, सिटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड, पैथोलॉजी की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इस संबंध में रिम्स के निदेशक डॉ बीएल शेरवाल ने बताया कि ट्रॉमा सेंटर हमारे प्रमुख एजेंडा में शामिल है। ट्रॉमा सेंटर का निर्माण एम्स के ट्रॉमा विशेषज्ञों की देखरेख में हो रहा है। उम्मीद है कि बहुत ही जल्द तैयार हो जाएगा, जिसके बाद में इलाज शुरू किया जाएगा।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS