ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
राज्‍यपाल केके पॉल ने 69वां गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण
By Deshwani | Publish Date: 26/1/2018 4:30:07 PM
राज्‍यपाल केके पॉल ने 69वां गणतंत्र दिवस पर किया ध्वजारोहण

देहरादून (हि.स.)। उत्तराखण्ड के राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य गणतंत्र दिवस समारोह में साढ़े दस बजे ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। इस अवसर पर सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, होमगार्ड, पीआरडी, के जवानों सहित एनसीसी, घुड़सवार पुलिस दस्ते ने मार्च पास्ट करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। इस मौके पर राज्य के विभिन्न विभागों की झांकियां भी प्रदर्शित की गई। इस अवसर पर राज्यपाल डाॅ कृष्ण कांत पाल द्वारा विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों एवं प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली झांकियों को पुरस्कृत किया गया।
राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक प्राप्त करने वालों में पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता सेक्टर नैनीताल भगवत प्रसाद शाह, पुलिस उपाधीक्षक सतर्कता सेक्टर नैनीताल श्रीधर प्रसाद बडोला, प्लाटून कमाण्डर 21, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर गोविन्द लाल, उपनिरीक्षक, नापु, जनपद नैनीताल संजय जोशी, आरक्षी अभिसूचना, एसपी(आर) कार्यालय, हल्द्वानी इरफान खान एवं आरक्षी एसडीआरएफ जितेन्द्र सिंह सम्मिलित हैं।
इस अवसर पर वर्ष 2014-15 में यूनियन होम मिनिस्टर्स मेडल फाॅर एक्सीलेन्स इन पुलिस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के लिए उत्तराखण्ड से दो प्रशिक्षकों उप निरीक्षक, सतर्कता मुख्यालय देहरादून कीर्ति कुमार श्रीवास्तव एवं प्लाटून कमाण्डर, 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार सुभाष चन्द्र को मैडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राज्यपाल डाॅ केके पाल द्वारा थानाध्यक्ष बनभुलपुरा जनपद नैनीताल दिनेश नाथ महन्त एवं प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश जनपद देहरादून प्रवीण कोश्यारी को भी सम्मानित किया गया। छह जनवरी से आठ जनवरी तक टेकनपुर (मध्य प्रदेश) में आयोजित पुलिस महानिदेशक/अपर पुलिस महानिदेशक काॅन्फ्रेन्स में उत्तराखण्ड के इन दो थानों को श्रेष्ठ पुलिस स्टेशन में चयनित किया गया है।
राज्यपाल डॉ कृष्ण कांत पाल ने राष्ट्रपति द्वारा स्वतंत्रता दिवस 2014 एवं स्वतंत्रता दिवस 2016 एवं गणतंत्र दिवस 2016/17 के अवसर पर सराहनीय सेवा के लिए अग्निशमन एवं आपात सेवा के अधिकारियोें एवं कर्मचारियों को अग्निशमन सेवा पदक प्रदान किए।
अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित अधिकारियों और कर्मचारियों में फायर सर्विस चालक (वर्तमान में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी-उधमसिंह नगर) हरीश चन्द्र कापड़ी, मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार वर्मा, लीडिंग फायर मैन (वर्तमान में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी, चम्पावत) प्रहलाद सिंह, अग्निशमन अधिकारी (सेवानिवृत्त जनपद अल्मोड़ा) जगत सिंह बोहरा, फायर सर्विस चालक जनपद हरिद्वार देवेन्द्र सिंह चौहान, अग्निशमन अधिकारी (वर्तमान में मुख्य अग्निशमन अधिकारी उधमसिंहनगर) नरेन्द्र सिंह कुवंर एवं अग्निशमन अधिकारी, उत्तरकाशी बृजमोहन नौटियाल सम्मिलित हैं।
गणतंत्र दिवस परेड में परेड कमाण्डर मेजर सौरव चौधरी की अध्यक्षता में सेना, एसएसबी, आईटीबीपी, आरएएफ उप्र, हिमाचल पुलिस, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस, उत्तराखण्ड पुलिस, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस महिला, होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी ब्याॅयज, एनसीसी गर्ल्स, सीपीयू, अश्व दल, अग्नि शमन, पुलिस संचार सहित 31वीं वाहिनी पीएसी के ब्राॅस बैण्ड ने प्रतिभाग किया।
परेड ग्राउंड में आयोजित इस समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, मेयर देहरादून विनोद चमोली, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश, डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित पुलिस और शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, विभिन्न जनप्रतिनिधि, विशिष्ट गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS