ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणापुंज हैं सुभाष चन्द्र बोस : योगी आदित्यनाथ
By Deshwani | Publish Date: 23/1/2018 1:17:37 PM
असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणापुंज हैं सुभाष चन्द्र बोस : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ (हि.स.)। नेताजी सुभाष बोस चन्द्र की 121वीं जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि असंख्य युवाओं को देशभक्ति के लिए नेताजी ने प्रेरित किया। वे आज भी असंख्य युवाओं के लिए प्रेरणापुंज हैं। नौजवानों को साथ में लेकर उन्होंने देश की लड़ाई लड़ी, उनका जीवन प्रेरणादायी रहा।
वे परिवर्तन चौक स्थित सुभाष चन्द्र बोष की प्रतिमा पर जयन्ती के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुष्प अर्पित किया। वहां मौजुद लोगों को सम्बोधित करते हुये योगी आदित्यनाथ ने कहा कि स्वतंत्रता के लिए हुये आन्दोलन में सुभाष चन्द्र बोष की अहम भूमिका रही और उन्होंने नौजवानों को एक साथ लेकर आजादी की लड़ाई लड़ी। उनकी संकल्पना थी कि देश को आजाद कराने में नौजवान अपनी भागीदारी करें और देश का भविष्य नौजवानों के हाथ में सुरक्षित रहे।

कहा कि वह आजाद हिन्द फौज के संस्थापक एवं स्वतंत्रता आन्दोलन के महानायक थे। जिनकी बहादुरी, साहस और देश​भक्ति ने असंख्य युवाओं को प्रेरित किया। भारत की आजादी लड़ाई लड़ने वाले ऐसे महान सुभाष चन्द्र बोष को शत शत नमन है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि आजाद हिन्द फौज के संस्थापक सुभाष चन्द्र बोष ने भारत को आजादी दिलाई। उनका जीवन महान था और नौजवानों को वह सदैव साथ लेकर चलते थे। आजादी के महानायक को उनकी जयन्ती के अवसर नमन करते है।
सुभाष चन्द्र बोष जयन्ती कार्यक्रम का संचालन शहीद स्मृति समारोह समिति के महामंत्री उदय खत्री ने किया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, महापौर संयुक्ता ​भाटिया, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एसपी सिंह, विश्वविद्यालय और स्कूली छात्र-छात्राओं और नगर के वरिष्ठ समाजसेवी एवं राजनीतिक लोग मौजुद रहें।


 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS