ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मामा की योजनाओं को नहीं दिख रहा असर, प्रदेश की 38 फीसदी से ज्यादा बेटियां नहीं जाती कॉलेज
By Deshwani | Publish Date: 17/1/2018 11:31:21 AM
मामा की योजनाओं को नहीं दिख रहा असर, प्रदेश की 38 फीसदी से ज्यादा बेटियां नहीं जाती कॉलेज

भोपाल, (हि.स.)। प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान बेटियों को आगे बढ़ाने बेटों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए भरसक प्रयास कर रहे हैं। लेकिन जमीनी स्तर पर अब भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। युवाओं के लिए बनाई गई सरकारी योजनाओं का लाभ तक उन्हें नहीं मिल पा रहा। यह खुलासा हुआ है असर 2017 की रिपोर्ट में। रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में आज भी 38.7 फीसदी लड़कियां 12वीं पास करने के बाद कॉलेज में प्रवेश ही नहीं लेती हैं। 
रिपोर्ट में सामने आया है कि यही नहीं 31.5 फीसदी युवा आज भी कॉलेज से बाहर हैं। रीवा में युवाओं का यह आंकड़ा 28 फीसदी है। उल्लेखनीय है कि 24 राज्यों के 28 जिलों में यह सर्वे किया गया है। संस्था की ओर से 35 अन्य सहभागी संस्थानों के लगभग दो हजार स्वयंसेवकों के सहयोग से 1,641 गांवों के 25 हजार घरों में जाकर यह रिपोर्ट तैयार की गई। 
इसमें मप्र के भोपाल तथा रीवा जिले को चुना गया। देशभर में 14 से 18 आयु वर्ग के 86 फीसदी युवा औपचारिक शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत स्कूल या कॉलेज में नामांकित हैं, जबकि 14 फीसदी युवा वर्तमान में किसी प्रकार की शिक्षा नहीं ले रहे हैं। इसमें 18 वर्ष की आयु वाले युवाओं का आंकड़ा जहां 28 फीसदी है, वहीं 32 फीसदी लड़कियां किसी भी संस्थान में नामांकित नहीं हैं।
तीन फीसदी युवा कर रहे वोकेशनल कोर्स
रिपोर्ट दर्शाती है कि भोपाल के मात्र तीन फीसदी युवा ही वोकेशनल कोर्स अपनाकर कौशल विकास की ट्रेनिंग ले रहे हैं। वहीं रीवा में यह प्रतिशत मात्र एक है, जबकि देशभर में स्थिति यह है कि युवा कम समय वाले वोकेशनल कोर्सों को अपना रहे हैं। इस तरह तीन या छह माह का कोर्स करने वाले युवाओं की संख्या देशभर में केवल 34 फीसदी है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS