ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
महिला डॉक्टर को कार सवार ने मारी टक्कर, विरोध में पति को पीटा
By Deshwani | Publish Date: 13/1/2018 5:04:22 PM
महिला डॉक्टर को कार सवार ने मारी टक्कर, विरोध में पति को पीटा

नई दिल्ली, (हि.स.)। रोहिणी जिले के नॉर्थ रोहिणी इलाके में कार सवार युवकों ने एक महिला डॉक्टर को टक्कर मार दी। महिला के पति ने कार सवार युवकों को कार पीछे करने लिए कहा। इस पर गुस्साए युवकों ने महिला डॉक्टर के पति को जमकर पीटा और मौके से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। 

फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर आरोपी युवकों की तलाश कर रही है। जानकारी के अनुसार नमिता (37) परिवार के साथ रोहिणी सेक्टर-6 में रहती है। वह अम्बेडकर अस्पताल में बतौर डॉक्टर कार्यरत है। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया कि देर रात करीब आठ बजे वह अपने पति रूपेन जोय के साथ इलाके स्थित मार्केट में खरीददारी कर रही थी। 

खरीददारी करने के बाद वह सेक्टर-7 के पास खड़े थे। इसी बीच पीछे से तेज रफ्तार में एक कार आई और पीड़िता को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पीड़िता नीचे गिर गई। इधर रूपेन ने कार सवार युवकों को कार पीछे करने को कहा। इस पर कार से दो युवक नीचे उतरे और गाली-गलौच करने लगे। विरोध करने पर दोनों युवकों ने रूपेन के साथ मारपीट की। पीड़िता ने शोर मचाया। शोर सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा होने लगे। 

लोगों को इकट्ठा होता देख दोनों युवक कार में सवार होकर मौके से फरार हो गए। इधर पीड़िता ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस के अनुसार पीड़िता के बयान पर केस दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस पीड़िता द्वारा दिए गए कार के नम्बर की जांच कर युवकों की तलाश कर रही है। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS