ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कोहरे के चलते दून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त
By Deshwani | Publish Date: 13/1/2018 12:17:05 PM
कोहरे के चलते दून एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें निरस्त

लखनऊ (हि.स.)। रेलवे प्रशासन ने कोहरे के चलते दून एक्सप्रेस और कालका हरिद्वार मेल सहित कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया है। साथ ही शनिवार को कई ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही है।
डिविजनल कमर्शियल मैनेजर (डीसीएम) ने बताया कि कोहरे के चलते ट्रेन नम्बर 13308 फिरोजपुर धनवाद गंगा सतलज एक्सप्रेस, 13010 देहरादून हावड़ा दून एक्सप्रेस, 12310 न्यू दिल्ली राजेंद्र नगर पटना एक्सप्रेस को शनिवार को और 12312 कालका हरिद्वार मेल को रविवार को रद्द कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि कोहरे से निपटने के लिए उत्तर व पूर्वोत्तर रेलवे ने लखनऊ मेल, एसी सुपरफास्ट समेत करीब 400 से अधिक ट्रेनों में एंटी फॉग डिवाइस लगाई थी। ताकि कोहरे में ट्रेनों को समय पर संचालित किया जा सकें, लेकिन कोहरे के आगे ये उपकरण बेबस साबित हो रहे हैं। ट्रैक पर घने कोहरे की वजह से एंटी फॉग डिवाइस भी लोको पायलट को अगले सिग्नल की सही जानकारी नहीं दे पा रही है। इससे ड्राइवर को ट्रेन चलाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोहरे की वजह से अमरनाथ एक्सप्रेस, कोटा -पटना एक्सप्रेस, सुहेलदेव एक्सप्रेस, लोहित एक्सप्रेस, मरूधर एक्सप्रेस, पुणे गोरखपुर एक्सप्रेस के साथ कई अन्य ट्रेनें अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS