ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
राज्य के सीमाई क्षेत्रों के गांव को मॉडल बनाने की योजना
By Deshwani | Publish Date: 12/1/2018 12:34:25 PM
राज्य के सीमाई क्षेत्रों के गांव को मॉडल बनाने की योजना

इटानगर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा है कि राज्य में 45 सीमाई ब्लॉक और 53 गांव में से कम से कम एक गांव को सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) के तहत मॉडल गांवों के रूप में विकसित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने लिकाबाली स्थित 56 इन्फैन्ट्री डिवीजन के जीओसी व ब्रिगेडियर एके बोरा और मेजर जनरल भास्कर कलिता के साथ गुरुवार को मुलाकात के दौरान बातचीत करते हुए उपरोक्त बातें कही।

 
खांडू ने कहा, 'इन गांवों का विकास, संबंधित क्षेत्रों में तैनात कमांडिंग अधिकारियों के परामर्श से जिला उपायुक्तों द्वारा योजनाओं को तैयार किया जाएगा। यह भी तय किया गया है कि पैर सस्पेन्शन पुल और गश्त के मार्गों के साथ रास्तों का निर्माण भी अगले वित्तीय वर्ष के दौरान, बीएडीपी के तहत सेना द्वारा तय होने वाली प्राथमिकता के अनुसार किया जाएगा।'
 
बातचीत के दौरान, मेजर जनरल कलिता ने मुख्यमंत्री को अरुणाचल के युवाओं के लिए लिकाबाली में आगमी 2-8 फरवरी को सेना भर्ती रैली के बारे में बताया और जिसमें राज्य के विभिन्न स्थानों के इच्छुक उम्मीदवारों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है।
 
उन्होंने कहा कि लगभग 350 पदों के लिए अब तक 420 लोगों ने पंजीकरण कराया है। जीओसी ने राज्य सरकार के समर्थन की अपील करते हुए कहा कि स्थानीय युवाओं के लाभ के लिए राज्य के विभिन्न स्थानों पर कम से कम एक बार दो-तीन वर्ष में इसी तरह की रैलियों का आयोजन किया जाए।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS