ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
महाराष्ट्र के विधायक बिना काम के, शिवराया के नाम का प्रयोग स्वहित में :संभाजी भिड़े
By Deshwani | Publish Date: 11/1/2018 12:46:46 PM
महाराष्ट्र के विधायक बिना काम के, शिवराया के नाम का प्रयोग स्वहित में :संभाजी भिड़े

मुंबई, (हि.स.)। सांगली के तासगांव में शिव प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संभाजी भिड़े ने कहा कि राज्य के सभी 288 विधायक बिना काम के हैं। इन विधायकों ने शिवराया के नाम का प्रयोग अपने राजनीतिक हित के लिए किया है।
सभी दलों के नेताओं पर निशाना साधते हुए शिव प्रतिष्ठान के अध्यक्ष संभाजी भिड़े ने कहा कि वर्तमान में सक्रिय राजनीति के कार्यकर्ताओं को ऐसा क्यों नहीं महसूस होता कि प्रतापगढ़ में महाराज का स्मारक बनाया जाना चाहिए? तासगांव में गुरुवार को आयोजित एक कार्यकम में उपस्थितों से प्रश्न करते हुए भिड़े ने कहा कि राजनीति में क्या शिवराया उपेक्षित हैं तो सभी ने उनकी हां में हां मिलाया। इसके बाद भिड़े ने आगे कहा कि लोग शिवराया के नाम का प्रयोग स्वहित में करते हैं। इन राजनेताओं व कार्यकर्ताओं को शिवराया के विचारों व उनके कार्यों से कोई लेना देना नहीं है। शिवराया का प्रतापगढ़ में स्मारक बने, इसके लिए कोई प्रत्यन इन राजनेताओं द्वारा नहीं किया जाता है। इसलिए राज्य के सभी 288 विधायक बिना काम के हैं।
ऐसा कहते हुए उन्होंने विधायकों पर निशाना साधा। उन्होंने सांसद संजय पाटिल पर टिप्पणी करते हुए कहाकि वे मराठा हैं, लेकिन उनके मन में भी कभी नहीं आया कि शिवराया का स्मारक बनाया जाना चाहिए। वर्तमान परिप्रेक्ष्य में चल रहे आतंकवाद पर टिप्पणी करते हुए भिड़े ने कहा कि उसके लिए हमें शिवराया की नीतियों पर चलना होगा। उन्होंने कहा कि राज्य में शिवराया के हजारों पुतले बनाए गए हैं, लेकिन यह राजनेताओं का नाटक है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS