ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
पुलिस की पिटाई में घायल युवक की मौत, थाना प्रभारी निलंबित
By Deshwani | Publish Date: 10/1/2018 1:19:29 PM
पुलिस की पिटाई में घायल युवक की मौत, थाना प्रभारी निलंबित

दरंग, (हि.स.) (अपडेट)। दरंग जिले की धूला पुलिस ने मंगलवार की रात को एक युवक को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसका गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल (जीएमसीएच) में बुधवार की सुबह इलाज के दौरान मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर धूला इलाके में पहुंची, स्थानीय नागरिक उत्तेजित होकर थाने का घेराव करते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग-15 पर पथावरोध कर दिया। जिसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप हो गई है। इस घटना के बाद थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है। 
आरोप है कि धूला पुलिस ने हासेन अली नामक एक युवक को मंगवार की रात गिरफ्तार कर थाने में लाकर बुरी तरह से पिटाई की थी। जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया। बाद में उसे स्थानीय अस्पताल में गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया। हालात नाजुक देख उसे गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया गया। बुधवार की सुबह उसकी मौत की खबर मिलते ही इलाके में भारी उत्तेजना उत्पन्न हो गई। बताया जा रहा है कि युवक के पास हथियार होने के संदेह में पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जबकि स्थानीय नागरिक उसे बेकसूर बता रहे हैं।
हालात बेकाबू होते देख दरंग जिला उपायुक्त के निर्देश पर धूला थाने के थाना प्रभारी रंजीत हजारिका को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला उपायुक्त ने हासेन के परिजनों को प्रशासन की ओर से हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया गया है। इस घटना को लेकर धूला में भारी विरोध- प्रदर्शन हो रहा है। मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS