ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
एकात्म यात्रा के समापन को भव्य बनाने में जुटी सरकार, प्रधानमंत्री होंगे शामिल
By Deshwani | Publish Date: 10/1/2018 10:21:41 AM
एकात्म यात्रा के समापन को भव्य बनाने में जुटी सरकार, प्रधानमंत्री होंगे शामिल

भोपाल, (हि.स.)। आदि गुरू शंकराचार्य की विशाल प्रतिमा के लिए धातु संग्रहित करने के उद्देश्य से 19 दिसंबर को शुरू की गई एकात्म यात्रा का 22 जनवरी को ओंकारेश्वर में समापन होने जा रहा है। एकात्म यात्रा के समापन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी शामिल होने वाले है। ऐसे में राज्य सरकार समापन कार्यक्रम को भव्य बनाने में जुटी हुई है। सरकार की भरपूर कोशिश है कि कार्यक्रम में सभी पीठों के शंकाराचार्य मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान स्वयं शंकराचार्यों को निमंत्रित कर रहे है। 

नर्मदा सेवा यात्रा के समापन कार्यक्रम के समान ही राज्य सरकार की कोशिश है कि एकात्म यात्रा का समापन कार्यक्रम भी भव्य हो। कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव मनोज श्रीवास्तव संभाल रहे हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आयोजन की तैयारियों पर सतत निगाह बनाए हुए है। एकात्म यात्रा के समापन से पहले दस दिन तक मुख्यमंत्री ज्यादातर समय यात्रा में मौजूद रहेंगे। आदि गुरु शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा लगाने के लिए 19 दिसंबर से उज्जैन, ओंकारेश्वर पचमठा (रीवा) और अमरकंटक से एक साथ एकात्म यात्रा प्रारम्भ की गई थी। प्रदेश के विभिन्न् इलाकों के भ्रमण के बाद यह यात्रा 21 जनवरी को खंडवा जिले के ओंकारेश्वर पहुंचेगी। जहां 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आदि गुरु की भव्य प्रतिमा का शिलान्यास किया जाएगा। 

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS