ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
निकाय चुनाव: दो सरपंच-छह पंच, एक अध्यक्ष और 13 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित
By Deshwani | Publish Date: 7/1/2018 12:38:05 PM
निकाय चुनाव: दो सरपंच-छह पंच, एक अध्यक्ष और 13 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित

बड़वानी, (हि.स.)। जनपद पंचायत बड़वानी की दो ग्राम पंचायत बजट्टाखुर्द एवं सुस्तीखेड़ा के सरपंच निर्वाचन में क्रमश: प्रेमसिंह पिता बाबुलाल और लीला बाई निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। इस संबंध में खण्ड पंचायत अधिकारी मुकेश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी प्रकार ग्राम पंचायत सजवानीखम में एक पंच तथा ग्राम पंचायत बोरी में पांच पंच भी निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं।

 
वहीं, जिले की दो नगर पालिका परिषद बड़वानी एवं सेंधवा तथा 5 नगर परिषद अंजड़, खेतिया, पलसूद, पानसेमल, राजपुर में एक अध्यक्ष तथा 13 पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार सेंधवा नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष तथा बड़वानी नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 3 एवं 18 में तथा नगर पालिका परिषद सेंधवा के वार्ड क्रमांक 1, 5, 7, 8, 10, 12, 13, 16, 19, 20, 21 में पार्षद निर्विरोध निर्वाचित हुये हैं।
 
प्राप्त जानकारी अनुसार नाम वापसी पश्चात् नगर परिषद अंजड़ के वार्ड क्रमांक 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 15 में सीधा मुकाबला तथा वार्ड क्रमांक 2 में त्रिकोणीय मुकाबला होगा। इसी प्रकार नगर परिषद खेतिया के वार्ड क्रमांक 2, 3, 5, 6, 8, 10, 11, 15 में सीधा मुकाबला, वार्ड क्रमांक 4, 7, 9, 12, 13, 14 में त्रिकोणीय मुकाबला, वार्ड क्रमांक 1 में चतुर्थकोणीय मुकाबला होगा। इसी प्रकार नगर परिषद पलसूद के वार्ड क्रमांक 9, 10 में सीधा मुकाबला, वार्ड क्रमांक 2, 4, 5, 7, 8, 11, 12, 13, 14, 15 में त्रिकोणीय मुकाबला, वार्ड क्रमांक 1 में चतुर्थकोणीय, वार्ड क्रमांक 3, 6 में पंचकोणीय मुकाबला होगा ।
 
नगर परिषद पानसेमल के वार्ड क्रमांक 1, 3, 4, 5, 10, 11, 15 में सीधा मुकाबला, वार्ड क्रमांक 2, 6, 8, 9, 12, 14 में त्रिकोणीय मुकाबला, वार्ड क्रमांक 7, 13 में चतुर्थकोणीय मुकाबला होगा। नगर परिषद राजपुर के वार्ड क्रमांक 1, 5, 7, 10, 13 में सीधा मुकाबला, वार्ड क्रमांक 2, 3, 4, 8, 9, 11, 15 में त्रिकोणीय मुकाबला, वार्ड क्रमांक 6, 12, 14 में चतुर्थकोणीय मुकाबला होगा। नगर पालिका परिषद सेंधवा के वार्ड क्रमांक 1, 5, 7, 8, 10, 12, 13, 16, 19, 20, 21 में निर्विरोध, वार्ड क्रमांक 2, 3, 6, 9, 11, 15, 17, 22, 23 में सीधा मुकाबला, वार्ड क्रमांक 4, 18, 24 में त्रिकोणीय मुकाबला, वार्ड क्रमांक 14 में चतुर्थकोणीय मुकाबला होगा।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS