ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
राजनीतिक स्वार्थ के लिए महानदी का मुद्दा उठा रही है बीजद : भाजपा
By Deshwani | Publish Date: 6/1/2018 4:45:18 PM
राजनीतिक स्वार्थ के लिए महानदी का मुद्दा उठा रही है बीजद : भाजपा

भुवनेश्वर (हि.स.)। ओडिशा के किसानों के सिंचाई की आवश्यकता के लिए नहीं बल्कि अपनी राजनीतिक स्वार्थ साधने के लिए बीजद महानदी के मुद्दे को जिंदा रखना चाहती है। बीजद नहीं चाहती कि इस मामले में समाधान निकले। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष समीर महांति ने एक संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही। 

श्री महांति ने कहा कि केन्द्र सरकार ने कभी भी ट्रिव्युनल का विरोध नहीं किया है। ओडिशा सरकार का रुख यह है कि ट्रिव्युनल से ही समस्त समस्याओं का समाधान निकलेगा। यह अतार्किक है। 
उन्होंने सवाल किया कि इंटर स्टेट जल विवाद को लेकर सरकार या ट्रिव्युनल ने किसी निर्माणाधीन बांध के काम को रोकने का कोई उदाहरण क्या बीजद दे सकती है। 
उन्होंने कहा कि केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री नितिन गडकरी ने स्पष्ट किया है कि राबी, व्यास जैसे नदियों के ट्रिव्युनल में फैसले आते-आते 27 से 30 साल लगे। ऐसे में इसे निश्चित समय सीमा के अंदर फैसले के लिए केन्द्र सरकार शीघ्र ही कानून ला रही है। 
श्री महांति ने कहा कि किसानों के लिए मगरमच्छ आंसू बहा रही बीजद सरकार स्पष्ट करे कि हीराकुद जल भंडार व समल बैराज में किसानों के लिए जो पानी है उसमें से कितना पानी उद्योगों को दे रही है । 
 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS