ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
वीएन विद्यांत के आदर्शों से प्रेरणा लें विद्यार्थीः राजेन्द्र सिंह
By Deshwani | Publish Date: 5/1/2018 1:22:58 PM
वीएन विद्यांत के आदर्शों से प्रेरणा लें विद्यार्थीः राजेन्द्र सिंह

लखनऊ, (हि.स.)। विद्यांत हिन्दू पीजी कालेज में शुक्रवार को संस्थापक दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ने होनहार विद्यार्थियों को विद्यांत गोल्ड मेडल से सम्मानित किया।

इसके अलावा उन्होंने महाविद्यालय में निर्मित मानवशास्त्र के म्यूजियम का उद्घाटन और साक्षी पत्रिका का लोकार्पण भी किया। इस अवसर पर मानवशास्त्र की विभागाध्यक्ष डा. नीतू सिंह और सुभ्रिया शर्मा भी मौजूद रहीं।

समारोह को संबोधित करते हुए राजेन्द्र प्रताप सिंह ने वीएन विद्यांत के जीवन आदर्शों से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में अनेक महापुरूष ब्रिटिश काल में भारतीय शिक्षा के प्रसार में लगे थे। जिससे भारतीय समाज को जागरूक बनाया जा सके। विद्यांत जी उन्हीं में से एक थे। वह विद्यार्थियों में राष्ट्र और समाजभाव जागृत करना चाहते थे। इसके लिए अपनी पूरी चल अचल संपत्ति दान कर दी थी।

पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष लविवि डा.सूर्य प्रसाद दिक्षित ने रोजगार के साथ संस्कार को भी आवश्यक बताया। विद्यालय के प्रबन्धक शिवाशीष घोष ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुए कहा-यह हमारे लिए और महाविद्यालय के सभी माननीय शिक्षकों के लिए गौरव का विषय है कि यहां के विद्यार्थी शिक्षा से लेकर खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रम और समाज सेवा के क्षेत्र में महाविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। 

प्राचार्य प्रो. धर्म कौर ने कहा इस महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा और संस्कृति से संबंधित हर क्षेत्र में कीर्ति-पताका फहरा रहे हैं। अध्यक्षता डॉ शतदल मित्रा , संचालन संयोजक डा. रामशंकर, और प्रचार्या धर्म कौर ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष डा. दिलीप अग्निहोत्री और सचिव डॉ धुव्र कुमार त्रिपाठी के निर्देशन में विद्यर्थियो ने अनेक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। 

 

विद्यांत मेडल से सम्मानित हुए होनहार

आनन्दमणि,देवराज, महीमा तिवारी, मो. अली, वैष्णवी कनौजिया, पूजा विश्वकर्मा,अंशिका कश्यप, विशाल विश्वकर्मा, शिवम कश्यप, काजल गौतम सविता वर्मा, शीतल श्रीवास्तव को विद्यांत गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा गोपाल चक्रवर्ती, शिवाशीष घोष, डा.मुकेश श्रीवास्तव, सुभाष सरकार, डा.बीबी अग्रवाल,डा.शतदल मित्रा, डा. ममतारानी भटनागर और टीके घोष ने अपनी तरफ से सर्वाधिक अंक पाने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किये।

प्रज्ञा अस्थाना, महिमा त्रिपाठी, निशा सिंह, अंकुश गुप्ता,रश्मि श्रीवास्तव, प्रतीक शुक्ला, मुकेश कुमार, राहुल सिंह, मनोरमा राणा, फहाद खान, शुभम रावत, अनुपम जेटली को सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में विजयी होने पर मेडल प्रदान किये गये।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS