ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
केन्द्रीय सूचना आयोग का 12वां वार्षिक सम्मेलन बुधवार को
By Deshwani | Publish Date: 5/12/2017 4:13:06 PM
केन्द्रीय सूचना आयोग का 12वां वार्षिक सम्मेलन बुधवार को

लखनऊ, (हि.स.)। देश की राजधानी नई दिल्ली स्थित केन्द्रीय सूचना आयोग कल बुधवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में अपना 12वां वार्षिक सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। 

 

 

भारत सरकार के प्रधानमंत्री कार्यालय तथा कार्मिक लोक शिकायत एवं पेंशन राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल होंगे। केन्द्रीय मुख्य सूचना आयुक्त राधा कृष्ण माथुर कार्यक्रम में स्वागत भाषण देंगे और सूचना आयुक्त यशोवर्धन आज़ाद धन्यवाद ज्ञापन करेंगे। इस कार्यक्रम में ‘स्वतः प्रकटन’, ‘अभिलेखों का रख-रखाव’ और ‘आर.टी.आई. अधिनियम 2005 के क्रियान्वयन में उभरते मुद्दे’ विषयों पर वार्ता के तीन अलग-अलग सत्र भी होंगे। 

 

 

देश भर से जुटेंगे सूचना आयुक्त और प्रमुख आरटीआई एक्टिविस्ट 

इस मौके पर राजधानी लखनऊ सहित अन्य प्रदेश के आरटीआई कार्यकर्ताओं कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए केन्द्रीय सूचना आयोग की ओर से आमंत्रित किया गया है। वर्ष 2005 में लागू हुआ सूचना का अधिकार अधिनियम 12 वर्ष पूरे कर चुका है। केन्द्रीय सूचना आयोग प्रत्येक वर्ष एक वार्षिक सम्मेलन का आयोजन करता है, जिसमें देश भर के सभी राज्यों के सूचना आयुक्तों और प्रमुख आरटीआई एक्टिविस्टों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाता है। 

 

 

कार्यक्रम में आमंत्रित की गई राजधानी की आरटीआई एक्टिविस्ट उर्वशी शर्मा ने बताया कि वह भी इसमें शामिल होंगी। उन्होंने बताया कि मौका मिलने पर वह कल के सम्मलेन में उ.प्र. सूचना आयोग की खामियों को उजागर करेंगी। उन्होंने बताया कि इसके अलावा वह जल्द ही उत्तर प्रदेश के मुख्य सूचना आयुक्त जावेद उस्मानी से मिलकर यहां भी केन्द्र की तर्ज पर राज्य सूचना आयोग का वार्षिक सम्मलेन आयोजित करने की मांग करेंगी।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS