ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
फेसबुक पर भी जीडी बिरला मामले की कड़ी आलोचना
By Deshwani | Publish Date: 3/12/2017 9:31:03 AM
फेसबुक पर भी जीडी बिरला मामले की कड़ी आलोचना

 कोलकाता, (हि.स.)। जीडी बिरला मामले में फेसबुक पर भी कड़ी आलोचना देखने को मिल रही है। इस मामले को देशभर में हीन दृष्टि से देखा जा रहा है। इस मामले में पीड़िता के परिवारों को फेसबुक पर लोगों के आश्वासन मिल रहे हैं। श्रीजीता कर्मकार, सुजयनील बनर्जी, अभीक राय, अभिषेक कर, सुब्रत माईति (बारिषवाला), सम्राट भट्टाचार्य, किकिंणी सेनगुप्त, रोहित दे, ईशान पाल, सन्दीप अभिषेक ने फेसबुक पर इस मामले की जमकर निन्दा की। 

उल्लेखनीय है कि शनिवार को भी इस मामले में कोलकाता स्थित रवीन्द्र सदन इलाके के नन्दन हॉल में फेस्टून और बैनर के साथ युवाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इसमें भारी संख्या में लोगों ने भाग लिया। नारी तस्करी एवं प्रताड़ना के खिलाफ युवाओं ने फेस्टून एवं प्ले कार्ड लेकर एक रैली भी निकाली। यह रैली श्रीजीता कर्मकार और सुब्रत माईति के नेतृत्व में निकाली गई। बाद में फाइन आर्ट अकादमी के सामने भी मुक्तमंच सभा आयोजित की गई। 
 
इस मौके पर कई युवाओं ने नारी विषयक मामले पर अपने भाषण पेश किए। श्रीजीता ने अपने भाषण में कहा कि आज टीवी पर शिशु के साथ इस तरह के मामले देखने को मिल रहे हैं। बच्ची की ख्याल रखने की जरूरत है, उस पर मानसिक दबाव है। उसके साथ जबर्दस्ती की गई है। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS