ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
डोकलाम में यथास्थिती कायम : वी.के. सिंह
By Deshwani | Publish Date: 29/11/2017 2:38:31 PM
डोकलाम में यथास्थिती कायम : वी.के. सिंह

नागपुर, (हिं.स.) भारत और चीन के बिंच 73 दिन तक चले गतिरोध के बाद पिछे हटे चीन की ओर से अबतक कोई गडबड़ी की जानकारी नही हैं। इस मामले में बिते सप्ताह मिडीयामें प्रसारित हुई खबरे तथ्योपर आधारित न होकर केवलं अफवाए होने की बात विदेश राज्यमंत्री जनरल वी.के. सिंह ने हिंदुस्थान समाचार सें मुखातिब होते हुए कहा। जनरल सिंग आज, बुधवार को एक शिक्षा संघटन सें जुडे कार्यक्रम में संमिल्लीत होने नागपुर आए थे। 

भारत और चीन के बीच विगत जून माह में डोकलाम विवाद हुआ था। चीन वन बेल्ट वन रोड (ओबीओआर) योजना के तहत तिब्बत को जोड़ने के लिए सड़क का निर्माण कर रहा था। जिसपर भूटान ने इस आपत्ति जताई थी। तथा भारतीय सैनिक चीन कों ऐसा करने से रोका था । जिसके लेकर चीन ने नाराजगी जाहिर की थी। दोनों देश के सेनाएं लगभग ढाई माह तक आमने-सामने डटी रही थीं। भारत के कड़े रुख के भांपते हुए चीन के तेवर ढीले पड़ गए थे और बाद में बातचीत के जरिये विवाद को सुलझा लिया था लेकिन पिछले सप्ताह चीन की ओर से इस इलाके में दोबारा नई साजिशरची जानें की खबरे भारतीय मिडीयां में प्रसारित हुई ।

जिसके अनुसार डोकलाम से पीछे हटे चीनी सैनिकों ने 400 मीटर दूर झंडा लगाया हुआ है । चीन ने विवादित जगह से 400 मीटर दूर सैनिकों का जमावड़ा बढ़ा दिया है। चीन ने वहां ऊंची दीवार भी खड़ी कर ली है. साथ ही, सैनिकों के लिए बंकर भी बना लिए है । चीन ने दीवार और बैरक के साथ ही 6 सुरंग भी बनाई हैं जिससे साबित होता है कि चीन फिर से किसी नई साजिश को अंजाम देने की कोशिश में है. चीन ने 27 शेड भी बनाए। इस खबर सें भारतीय जनमानस में एक बार फिर संभ्रम कि स्थिती उत्पन्न हो गयी हैं। इस बारें में जनरल सिंग सें पुछे गये सवाल पर उन्होनें बताया कि, चिनी सेना के पिछे हटने के बाद सें डोकलामें यथास्थिती बनी हुई हैं। उसमें अबतकबदलाव की कोई आधिकारीक जानकारी सरकार कें

पास नहीं। इस बारें में जनरल सिंग नें कहा कि, ये खबरे तथ्यो सें परे हैं। डोकलामपर केवल अफवाए हैं।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS