ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों की होगी जांच: राज्यपाल
By Deshwani | Publish Date: 27/11/2017 3:13:59 PM
मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों की होगी जांच: राज्यपाल

कानपुर, (हि.स.)। सोमवार को कानपुर पहुंचे राज्यपाल रामनाईक ने कहा कि नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण में मतदान के दौरान ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। इस पर चुनाव आयोग से जांच को कहा गया है। साथ ही कहा कि गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी। चुनाव के बाद आयोग से रिपोर्ट मांगी जाएगी।

राज्यपाल रामनाईक ने कानपुर में चौबेपुर के गौरी लक्खा गांव में गंगा-गाय बचाओ महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में सोमवार को शिरकत की। उन्होंने कहा कि अधिक मतदान वाले पांच नगर निगम और पांच नगर पालिकाओं के जनप्रतिनिधियों को राजभवन में सम्मानित किया जाएगा। राज्यपाल ने कहा कि हमारे यहां मान्यता थी कि गंगा जल की दो बूंद से मोक्ष की प्राप्ति होती है लेकिन गंगा इतनी अधिक मैली हो चुकी है कि अब वहां का पानी पीने का मतलब है बीमारी को न्योता देना। उन्होंने कहा कि गंगा में चार लाख टन कचरा फेंका जाता है। गंगा और गाय के लिए सरकार काम कर रही है पर जनता को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए। जब तक गाय दूध देती है तो गाय माता और दूध देना बंद कर दे तो घर से बाहर छोड़ कर लावारिस बना दिया जाता है जो गलत है। जब बुजुर्ग माता-पिता को घर से नहीं निकलते तो गाय माता को क्यों। 

गौरी लक्खा में खोली जा रही गौशाला के बारे में उन्होंने कहा कि यह देश की पहली गौशाला होगी जहां दिव्यांग गाय की सेवा होगी। लोगों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिये और गायों के प्रति अपनी सोच बदलनी पड़ेगी। प्रदेश में अपराध को लेकर कहा कि अभी योगी सरकार को इस पर और अधिक काम करना होगा। इस दौरान रामजी त्रिपाठी, अनुराग तिवारी, अंकुर कटियार, नीलेश शर्मा, पं. ओमप्रकाश शर्मा, विवेक गुप्ता आदि मौजूद रहे।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS