ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
मुख्यमंत्री आज मनावर को देंगे 600 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात
By Deshwani | Publish Date: 24/11/2017 11:20:50 AM
मुख्यमंत्री आज मनावर को देंगे 600 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

धार, (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को दोपहर बाद धार जिले के मनावर को करोड़ों की सौगात प्रदान करेंगे। सीएम शिवराज यहॉं अन्त्योदय मेला, मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन कार्यक्रम में भाग लेंगे। वे मनावर में लगभग 600 करोड़ रूपये की लागत के कुल 15 निर्माण कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेगें। अन्त्योदय मेला तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन में शासन की विभिन्न योजनाओं में 3 हजार 143 हितग्राहियों को चेक, सामग्री, स्वीकृति पत्र आदि के रूप में लाभान्वित किया जाएगा।
जानकारी के अनुसार लोकार्पण कार्यो में लोक शिक्षण स्कूल शिक्षा विभाग के 05 निर्माण कार्य लागत 493.12 लाख रूपये, आदिवासी विकास विभाग के 03 कार्य लागत 396.00 लाख रूपये शामिल हैं। शिलान्यास कार्यो में जल संसाधन विभाग का कुक्षी विकासखण्ड के बरखेडा मध्यम परियोजना सिंचाई तालाब लागत 308 करोड 56 लाख रूपये, लोक निर्माण विभाग द्वारा बाग विकासखण्ड के अवलदा बाग जोबट बौरझर मार्ग लम्बाई 38.40 कि.मी. का उन्नयन कार्य लागत 92 करोड 34 लाख रूपये, धरमपुरी विकासखण्ड के धरमपुरी-तारापुर माण्डव मार्ग लम्बाई 23.35 कि.मी. का उन्नयन कार्य लागत 57 करोड 55 लाख रूपये, म.प्र. जल निगम परियोजना क्रियान्वयन इकाई हेतु बाग विकासखण्ड बाग एवं 26 अन्य ग्राम के नलजल प्रदाय योजना लागत 51 करोड 38 लाख रूपये, लोक निर्माण विभाग के तहत मनावर विकासखण्ड में मनावर डेहरी टू लेन मार्ग लम्बाई 19.26 कि.मी. का उन्नयन कार्य लागत 43 करोड 63 लाख रूपये, जल संसाधन विभाग के तिरला विकासखण्ड के खेडी तालाब लागत 29 करोड 38 लाख रूपये तथा उच्च शिक्षा विभाग अंतर्गत बाग विकासखण्ड में डिग्री कॉलेज बाग लागत 6 करोड 50 लाख रूपये के निर्माण कार्य शामिल हैं।
अंत्योदय मेला तथा मुख्यमंत्री स्वरोजगार एवं कौशल सम्मेलन मनावर में 3 हजार 143 हितग्राहियों को विभिन्न शासकीय योजनाओं में लाभ वितरण होगा। लाभान्वित होने वाले हितग्राहियों में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना एवं युवा उद्यमी के विभिन्न विभागों के 768 हितग्राही, जनपद पंचायत मनावर के विभिन्न योजनाओं के 770 हितग्राही, जनपद पंचायत उमरबन के विभिन्न योजनाओं में 515 हितग्राही तथा नगर पालिका मनावर के विभिन्न योजनाओं में 1090 हितग्राही शामिल है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को अपरान्ह 3.00 बजे पानसेमल से हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 3.20 बजे मनावर पहुंचेंगे। यहॉ वे खण्ड स्तरीय अन्त्योदय मेला कार्यक्रम में भाग लेंगे। तत्पश्चात सायं 5.10 बजे हेलीकाप्टर से मनावर से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS