ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
171 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने को घर से निकले मतदाता, मतदान शुरू
By Deshwani | Publish Date: 22/11/2017 10:05:50 AM
171 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने को घर से निकले मतदाता, मतदान शुरू

गोरखपुर, (हि.स.)। नगर निकाय चुनाव में होने वाला मतदान बुधवार की सुबह 7:30 बजे शुरू हो गया। मेयर, नगर पालिका व नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ पार्षद और सभासदों के चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। 171 उम्मीदवारों में भाग्य का फैसला करने को मतदाता अपने घरों से निकलने लगे हैं। नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों के 09 लाख 80 हजार 026 मतदाताओं द्वारा इनके भाग्य का फैसला किया जाना है।
शांतिपूर्ण ढंग से शरू हुई वोटिंग शाम कर पांच बजे तक चलती रहेगी। अति-संवेदनशीलता बूथों पर जिला प्रशासन ने अपनी नजर गड़ा रखीं हैं। नगर निगम और नगर पंचायतों के 77 अति-संवेदनशील बूथों की वेबकास्टिंग कराई जा रही है। हर गतिविधि को निर्वाचन आयोग के अधिकारी आनलाइन देख रहे हैं। रिकार्ड भी हो रही है।
नगर निगम में ईवीएम और पंचायतों ने बैलेट का हो रहा प्रयोग
नगर निगम में महापौर व पार्षदों के ईवीएम से होने वाले मतदान के लिए 718 बूथ बनाए गए हैं। हर बूथ पर दो ईवीएम हैं। एक ईवीएम पर महापौर और दूसरे पर पार्षद पद की वोटिंग जारी है। तीन बूथों पर (15 से अधिक पार्षद प्रत्याशी) दो-दो ईवीएम लगाए गए हैं। आठ नगर पंचायतों के 145 बूथों पर हो रहे मतदान में प्रत्याशियों का चुनाव बैलेट पेपर पर हो रहा है।
निकायों की वार्डवार स्थिति
 
निकाय वार्ड मतदान केंद्र बूथ
 
नगर निगम 70 157 718
गोला बाजार 11 04 11
सहजनवां 16 15 35
मुंडेरा बाजार 11 03 11
पीपीगंज 11 05 14
पिपराइच 12 06 15
बड़हलगंज 14 04 20
उनवल 14 05 19
बासगांव 12 09 20
 
यहां हैं इतने मतदाता
 
निकाय कुल वोटर पुरुष वोटर महिला वोटर
 
नगर निगम 862705 478098 384607
सहजनवां 27578 15461 12117
बड़हलगंज 16391 8710 7681
उनवल 15881 8448 7433
बांसगांव 14224 7570 6654
पिपराइच 13141 6866 6275
पीपीगंज 11040 5799 5241
गोलाबाजार 10331 5680 4651
मुंडेरा बाजार 8735 4661 4074 
 
पहचान पत्र के रूप में इनका करें प्रयोग
-चुनाव आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान पत्र
-पासपोर्ट
-पेंशन भुगतान आदेश
-शस्त्र लाइसेंस
-अशक्त प्रमाण पत्र
-फोटो युक्त राशन कार्ड
-आधार कार्ड
-सम्पत्ति सम्बंधी मूल अभिलेख
-पेंशन बुक
-राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर
-पैन कार्ड
-राज्य/केन्द्र सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
-स्थानीय निकायों या पब्लिक लिमिटेड द्वारा जारी पहचान पत्र
-पोस्ट आफिस या बैंक द्वारा जारी पासबुक
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS