ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
निकाय चुनाव: वोट डालने के बाद बोले योगी, प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपा
By Deshwani | Publish Date: 22/11/2017 9:52:17 AM
निकाय चुनाव: वोट डालने के बाद बोले योगी, प्रचंड बहुमत से जीतेगी भाजपा

गोरखपुर, (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुराना गोरखपुर के वार्ड संख्या 68 स्थित कन्या पाठशाला के बूथ संख्या 699 पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने के बाद योगी ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में भाजपा प्रचंड बहुमत से जीतेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा अतिक्रमण को दूर करने और लोगों को समस्याओं से निजात दिलाने के लिए निकाय चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि रुझान भाजपा के पक्ष में है।
काफी खुश दिख रहे योगी ने सुबह 7.50 बजे ही मतदान स्थल पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट डालने जा रहे मुख्यमंत्री योगी मुस्कुरा रहे थे। वह काफी प्रसन्न मुद्रा में थे। अपनी पहचान में मुताबिक उन्होंने गेरुआ रंग धारण किया था और तेजी से कदम बढ़ाते हुए बूथ के भीतर प्रवेश करने को आतुर थे। शायद उन्हें केवल मताधिकार का प्रयोग करना ही लक्ष्य के रूप में दिख रहा था। 
मतदान केंद्र के अंदर जाते हुए योगी वहां मौजूद पत्रकारों द्वारा किये जाने वाले सवालों पर मुस्कुराते हुए आगे बढ़ रहे थे और जवाब देने के बजाय केवल मुस्कुराकर विक्ट्री का सिम्बल दिखाना ही मुनासिब समझा। इस दौरान प्रशासन ने मीडियाकर्मियों को बूथ के बाहर ही रोक रखा था। 
बूथ के भीतर तकरीबन तीन मिनट तक जरूरी प्रक्रिया पूरी कर मताधिकार का प्रयोग कर लौट रहे योगी ने किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। हालांकि बाद में उन्होंने निकाय चुनाव में भाजपा की प्रचंड बहुमत से जीत का दावा किया। 
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS