ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
कासगंज की 3 नगर पालिका, 7 नगर पंचायत में बुधवार को मतदान
By Deshwani | Publish Date: 21/11/2017 11:07:18 AM
कासगंज की 3 नगर पालिका, 7 नगर पंचायत में बुधवार को मतदान

एटा/कासगंज, (हि.स.)। प्रदेश निकाय चुनावों के प्रथम चरण के मतदान की तिथि नजदीक आते ही प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हो गयी हैं। वहीं जिला प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप दे चाक-चौबन्द तैयारियों का दावा किया है। प्रथ्म चरण में बुधवार को कासगंज जिले की 3 नगरपालिकाओं व 7 नगरपंचायतों के लिए मतदान कराया जाएगा। यहां अध्यक्ष पद के लिए 133 उम्मीदवार, जबकि सदस्य पदों के लिए 701 उम्मीदवार मैदान में हैं। इनमें से अपने प्रतिनिधि का चयन 220627 मतदाताओं द्वारा किया जाएगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार चुनाव के लिए मतपेटियां, मतपत्र तैयार हैं। जबकि पोलिंग पार्टियां मंगलवार को रवाना की जाएंगी। चुनाव को निष्पक्ष कराने के लिए आयोग द्वारा प्रेक्षक के रूप में भेजे गये अमिताभ प्रकाश अधिकारियों की बैठक लेने के साथ जिले में भ्रमण कर चुनावी व्यवस्थाएं देख रहे हैं। साथ ही इनकी सुरक्षा के लिए पर्याप्त बल की तैनाती की जा रही है। साथ ही नगर पालिका व नगर पंचायतों की आने वाले मार्गो पर सघन चेकिंग कराई जा रही है। इसके अलावा उड़नदस्ते व यातायात पुलिस भी पैनी निगाह रखे हैं।
जिलाधिकारी आर.पी. सिंह ने पुलिस लाइन में सीआरपीएफ, पीएसी व बाहरी जनपदों से आये पुलिस बल की ब्रीफिंग करते हुए मतदान में बाधा डालनेवालों को सख्त चेतावनी देते हुए सुरक्षाकर्मियों से निष्पक्षता से कार्य करने का आदेश दिया है।
जिले में 30 बूथ अतिसंवेदनशील प्लस, 119 बूथ अतिसंवेदनशील व 141 बूथ संवेदनशील श्रेणी के माने गये हैं। यहां प्रशासन ने निगरानी के लिए आधा दर्जन ड्रोन की व्यवस्था की है, जो इन बूथों पर नजर रखेंगे।
जिले की कासगंज नगरपालिका के लिए 78871, सोरों के लिए 21821, गंजडुडवारा के लिए 36953 मतदाताओं द्वारा मतदान किया जाएगा। जबकि नगर पंचायतों के लिए बिलराम में 9685, सहावर में 18042, अमापुर में 8283, पटियाली में 11541, मोहनपुर में 14016, सिढ़पुरा में 12229 तथा भरगैन में 19186 मतदाता अपने प्रतिनिधि चुनेंगे।
इधर प्रशासन द्वारा नगरपालिका कासगंज के 25 वार्डों में 32 मतदान केन्द्र व 99 मतदेय स्थल, सोरों के 25 वार्ड के लिए 14 मतदान केन्द्र व 25 मतदेय स्थल, गंजडुडवारा में 25 वार्ड के लिए 17 मतदान केन्द्र व 49 मतदेय स्थल बनाए गये हैं।
इसी प्रकार नगरपंचायत बिलराम के 11 वार्ड के लिए 6 मतदान केन्द्र व 15 मतदेय स्थल, सहावर के 15 वार्ड के लिए 26 मतदेय स्थल, मोहनपुर के 10 वार्ड के लिए 4 मतदानकेन्द्र व 10 मतदेय स्थल, अमापुर के 10 बार्ड के लिए 5 मतदानकेन्द्र व 10 मतदेय स्थल, पटियाली के 11 बार्ड के लिए 4 मतदान केन्द्र व 15 मतदेय स्थल, भरगैन के 14 वार्ड के लिए 10 मतदान केन्द्र व 24 मतदेय स्थल तथा सिढ़पुरा में 12 वार्ड के लिए 5 मतदान केन्द्र व 17 मतदेय स्थल बनाए गये हैं।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS