ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगातदेश की संस्कृति का प्रसार करने वाले सोशल मीडिया कंटेंट क्रिएटर को प्रधामंत्री ने संर्जक पुरस्कार से सम्मानित किया'दंगल' फेम सुहानी भटनागर की प्रेयर मीट में पहुंचीं बबीता फोगाट
राज्य
परीक्षा केन्द्र में विसंगतियों का निवारण कर 27 तक अपलोड करायें: सचिव
By Deshwani | Publish Date: 19/11/2017 12:41:04 PM
परीक्षा केन्द्र में विसंगतियों का निवारण कर 27 तक अपलोड करायें: सचिव

इलाहाबाद, (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की सचिव ने यूपी के सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि परीक्षा केन्द्र निर्धारण में जो भी त्रुटियां प्राप्त हो रही हैं, उनका परीक्षण कर केवल वास्तविक विसंगतियों का निवारण कराते हुए उसका सम्यक प्रस्ताव जनपदीय समिति से अनुमोदित कराकर 27 नवम्बर तक परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करा दें।

यूपी बोर्ड सचिव नीना श्रीवास्तव ने कहा कि निर्धारित तिथि तक प्राप्त आपत्तियों का परिषद् की वेबसाइट पर विद्यालयों द्वारा उपलब्ध कराई गयी। उन्होंने कहा कि परीक्षणोपरान्त यदि कोई डिबार विद्यालय परीक्षा निर्धारित हो गया हो या परीक्षा केन्द्रों में ऐसी कोई त्रुटि प्रकाश में आती है, जिसका निराकरण कराया जाना अपरिहार्य है, तब केवल उस स्थिति में परीक्षा केन्द्र बने डिबार विद्यालयों के स्थान पर नवीन परीक्षा केन्द्र एवं विसंगतियों के निराकरण हेतु जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षरित प्रस्ताव निम्न प्रारूप पर आनलाइन परिषदीय समिति के विचारार्थ परिषद की वेबसाइट पर 27 नवम्बर तक उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।

image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS