ब्रेकिंग न्यूज़
मोतिहारी के केसरिया से दो गिरफ्तार, लोकलमेड कट्टा व कारतूस जब्तभारतीय तट रक्षक जहाज समुद्र पहरेदार ब्रुनेई के मुआरा बंदरगाह पर पहुंचामोतिहारी निवासी तीन लाख के इनामी राहुल को दिल्ली स्पेशल ब्रांच की पुलिस ने मुठभेड़ करके दबोचापूर्व केन्द्रीय कृषि कल्याणमंत्री राधामोहन सिंह का बीजेपी से पूर्वी चम्पारण से टिकट कंफर्मपूर्व केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री सांसद राधामोहन सिंह विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगेभारत की राष्ट्रपति, मॉरीशस में; राष्ट्रपति रूपुन और प्रधानमंत्री जुगनाथ से मुलाकात कीकोयला सेक्टर में 2030 तक नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता को 9 गीगावॉट से अधिक तक बढ़ाने का लक्ष्य तय कियाझारखंड को आज तीसरी वंदे भारत ट्रेन की मिली सौगात
राज्य
आज रामलीला मैदान में गरजेंगे योगी
By Deshwani | Publish Date: 18/11/2017 10:18:54 AM
आज रामलीला मैदान में गरजेंगे योगी

मेरठ, (हि.स.)। निकाय चुनाव में भाजपा की जीत की नैय्या पार लगाने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मैदान में उतर चुके हैं। शनिवार को मेरठ समेत मुजफ्फरनगर और गाजियाबाद में मुख्यमंत्री गरजेंगे। मेरठ में दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में योगी दोपहर बाद चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
मेरठ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा दिल्ली रोड स्थित रामलीला मैदान में होगी। योगी की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। एनएसजी कमांडो दस्ता और एटीएस की टीम ने भी शुक्रवार शाम ही मेरठ में पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के लिए छह एडिशनल एसपी, 14 सीओ, 37 थानेदार, 257 उप निरीक्षक, 18 महिला एसआई, 62 हेड कॉन्स्टेबल, 690 सिपाही और 205 महिला सिपाहियों की तैनाती की गई है।
दिल्ली रोड पर जनसभा के कारण पुलिस प्रशासन ने शनिवार को सुबह नौ बजे ही रूट डावर्जन कर दिया। एसपी यातायात संजीव वाजपेयी ने बताया कि यातायात योजना के अनुसार सुबह नौ बजे से दिल्ली से भैंसाली बस अड्डे की ओर आने वाली बसे परतापुर बाईपास से कंकरखेड़ा थाने के सामने से जीरो माइल चौराहा होते हुए बस स्टैंड आएंगी। वापसी का भी यही रूट रहेगा। स्कूली वाहनों को छोड़कर दिल्ली रोड पर भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। तीन स्थानों पर अस्थायी पार्किंग बनाई गई है।
निकाय चुनावों के रूप में मुख्यमंत्री के सामने पहली अग्निपरीक्षा आ खड़ी हुई है। प्रधानमंत्री के बिना मुख्यमंत्री के कंधों पर भाजपा को अधिक से अधिक सीटों पर विजय दिलाने का जिम्मा है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहली बार बने सहारनपुर और मथुरा नगर निगम पर कमल खिलाने को मुख्यमंत्री को ऐड़ी-चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है।
image
COPYRIGHT @ 2016 DESHWANI. ALL RIGHT RESERVED.DESIGN & DEVELOPED BY: 4C PLUS